सीतामढ़ी: जिले के पुपरी अनुमंडल क्षेत्र में बनाए गए क्वारंटीन सेंटरों पर सरकार की ओर से निर्देशित मेन्यू का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जा रहा है. स्थानीय पदाधिकारियों की पहल पर क्वारंटीन लोगों को काफी बेहतर भोजन और नाश्ता दिया जा रहा है.
इस भोजन को खाकर सेंटरों में रह रहे लोग बेहद खुश हैं. यहां दी जाने वाली सुविधाओं की प्रशंसा हर तरफ हो रही है. जिसको लेकर जेडीयू के जिला अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान ने पुपरी अनुमंडल में जाकर उस रसोईघर का जायजा लिया. जहां क्वारंटीन लोगों के लिए भोजन बनाए जाते हैं.
सामग्री की क्वालिटी बेहतर
इस दौरान पाया गया कि रसोईघर में भोजन बनाने की जो सामग्री रखी गई है, वह काफी बेहतर क्वालिटी की है. इसको लेकर जेडीयू जिलाध्यक्ष ने वहां की व्यवस्था पर खुशी जाहिर करते हुए इसकी सराहना की. यहां लोगों को भोजन देने के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से कैटरिंग की व्यवस्था कराई गई है. जहां कैटरर्स सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में भोजन और नाश्ता बना रहे हैं. अंचल नाजिर की देखरेख में रसोईघर की सभी व्यवस्था संचालित की जा रही है.
![sitamarhi quarantine centers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sit-delicious-food-arrangements-spl-pkg-7206769_04062020093805_0406f_00268_243.jpg)
300 से अधिक लोगों का भोजन
अंचल नाजिर आलोक कुमार ने बताया कि क्वारंटीन लोगों को नाश्ता में सत्तू, चाय, बिस्किट, पोहा, छोला, चना का भुजा, ब्रेड पकोड़ा, दूध और फल दिया जाता है. इसके अलावा दिन के भोजन में चावल, मिक्स दाल, प्रतिदिन अलग-अलग तरह की हरी सब्जी, सलाद और अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री मेन्यू के अनुसार दिया जा रहा है.
रात के खाने में रोटी, चावल, हरी सब्जी, मिक्स दाल, चोखा और सलाद दिया जाता है. यह भोजन अप्रवासी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. अभी कैटरर्स के रसोईघर में 300 से अधिक लोगों का भोजन बनाकर उन तक पहुंचाया जा रहा है.
व्यवस्था को सुदृढ़ करने का आदेश
जिले के कई प्रखंड क्षेत्रों में संचालित हो रहे क्वारंटीन सेंटरों पर शुरुआती दौर में अप्रवासी श्रमिकों की ओर से खानपान की शिकायत की जा रही थी. जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने स्थानीय पदाधिकारियों को तत्काल व्यवस्था को सुदृढ़ करने का आदेश दिया था.
इसके बाद क्वारंटीन सेंटर पर भोजन और नाश्ता की गुणवत्ता में सुधार किया गया. लेकिन पुपरी अनुमंडल प्रशासन की ओर से जो भोजन और नाश्ता दिया जा रहा है. उसकी प्रशंसा हर तरफ हो रही है और अप्रवासी श्रमिक भी मिलने वाले भोजन और नाश्ते से बेहद संतुष्ट है.