ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में दिनदहाड़े लूट, अपराधियों ने बंधक बनाकर दिया वारदात को अंजाम - sitamarhi loot

बिहार के सीतामढ़ी में दिनदहाड़े अपराधियों लूट की घटना को अंजाम दिया है. इंडो-नेपाल सीमा के सोनवर्षा में परिजनों को बंधक बनाकर घटना को अंजमा दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

loot
loot
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 4:58 PM IST

सीतामढ़ी: इंडो-नेपाल सीमा ( Indo-Nepal Border ) पर इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है. अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट ( Loot In Sitamarhi ) की घटना को अंजाम दिया है.

जानकारी के अनुसार, सोनबरसा इलाके के सोनबरसा में ही मोहन लाल महतो और उनके पुत्र लाल बाबू महतो के घर में दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने घुसकर लाखों रुपये का सोने के जेवरात सहित नकदी लूट ली. इस दौरान अपराधियों ने पिता और पुत्र को बुरी तरह पीटाई भी कर दी, जिससे वे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल पिता-पुत्र को स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: देखिए किस तरह चोरों ने ज्वेलरी दुकान को लूटा

वहीं, वारदात की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. सोनबरसा थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. हालांकि कितनी लूट हुई है, उसका अब तक खुलासा पीड़ित परिजनों ने नहीं किया है.

थानाध्यक्ष ने बताया एसएसबी जवानों के सहयोग से खोजी कुत्ते की मदद से घटनास्थल पर जांच की जा रही है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सीतामढ़ी: इंडो-नेपाल सीमा ( Indo-Nepal Border ) पर इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है. अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट ( Loot In Sitamarhi ) की घटना को अंजाम दिया है.

जानकारी के अनुसार, सोनबरसा इलाके के सोनबरसा में ही मोहन लाल महतो और उनके पुत्र लाल बाबू महतो के घर में दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने घुसकर लाखों रुपये का सोने के जेवरात सहित नकदी लूट ली. इस दौरान अपराधियों ने पिता और पुत्र को बुरी तरह पीटाई भी कर दी, जिससे वे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल पिता-पुत्र को स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: देखिए किस तरह चोरों ने ज्वेलरी दुकान को लूटा

वहीं, वारदात की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. सोनबरसा थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. हालांकि कितनी लूट हुई है, उसका अब तक खुलासा पीड़ित परिजनों ने नहीं किया है.

थानाध्यक्ष ने बताया एसएसबी जवानों के सहयोग से खोजी कुत्ते की मदद से घटनास्थल पर जांच की जा रही है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.