सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में सीएसपी संचालक की लाश (Dead Body Found in Sitamarhi) मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. डुमरा थाना की पुलिस ने लगमा एनएच 77 के पास वाले पुरानी पंचायत भवन वाले जगह से युवक के शव को बरामद किया. पुलिस ने शव को वहां से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस अब इस लाश की हत्या या आत्महत्या की जानकारी जुटाने में लगी है. जबकि इस तरह से शव की सूचना मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए.
ये भी पढे़ं- Jamui Crime: जमुई में युवक की संदिग्ध मौत, 2 दिनों से था लापता
सीएसपी संचालक का मिला शव: शहर के डुमरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लगमा गांव में पूर्व मुखिया सरोज दास के यहां रह कर सीएसपी केंद्र का संचालन करता था. रविवार की देर शाम दीपक अपने घर नहीं पहुंचा. तब पूर्व मुखिया सरोज दास ने खोजबीन शुरु कर दी. तभी जाकर जानकारी मिली कि दीपक की लाश पुराने पंचायत भवन वाले कमरे में हैं. पूर्व मुखिया सरोज दास ने बताया कि 'जब हमने अपने भाई को दीपक को बुलाने को कहा तब जानकारी मिली कि दीपक का शव पंचायत भवन के कमरे में फंदे से लटका हुआ है'. तभी सरोज दास ने स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी.
हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस: डुमरा थाने के दारोगा अशोक पासवान घटनास्थल पर पहुंचने के बाद छानबीन में जुट गए. तभी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. तभी से पुलिस की टीम हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. वहीं कई लोगों का कहना है कि आर्थिक तंगी के कारण दीपक ने आत्महत्या कर ली. कुछ लोगों का कहना है कि दीपक ने प्रेम प्रसंग के कारण आत्महत्या की है. वहीं पुलिस घटना को लेकर अभी कुछ भी बोलने से बच रही है. पुलिस के अनुसार जांच करने की बात कही जा रही है.