सीतामढ़ीः जिले में मंगलवार को हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है. बारिश के साथ ही तेज पछुआ हवा के कारण हजारों हेक्टेयर में लगी दलहन की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई है. इससे किसानों में काफी मायूसी देखी जा रही है.
ओलावृष्टि से पूरी फसल बर्बाद
पीड़ित किसानों का कहना है इस बार ठंड और कोहरे के कारण गेहूं और दलहन की फसलें काफी अच्छी हुई थी. लेकिन तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण पूरी फसल बर्बाद हो गई. फसलों के बर्बाद होने से किसानों को भारी क्षति उठानी पड़ेगी.
जनजीवन प्रभावित
बता दें कि इन दोनों नेपाल सीमा क्षेत्र में भी भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. इस ओलावृष्टि के कारण तिलहन की फसलें भी पूरी तरह बर्बाद हो गई है, जो किसानों के लिए पीड़ादायक साबित हो रहा है.