सीतामढ़ीः जिले में अपराधियों ने एक संवेदक को उस वक्त गोली मार दी जब वह कार्यस्थल से घर लौट रहे थे. जख्मी हालत में संवेदक को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. संवेदक की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है.
बाइक और 5 हजार नगद भी छीने
डुमरा थाना क्षेत्र के आजमगढ़ टूलेन के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने बीती देर रात एक संवेदक अमित कुमार को गोली मार दी. इसके बाद संवेदक से बाइक के साथ 5 हजार नगद भी छीन लिए. संवेदक अपनी जान बचाते हुए वहां से भागे. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से संवेदक को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल संवेदक अमित कुमार डुमरा थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव निवासी हरिशंकर राय के पुत्र हैं.
ये भी पढ़ेंः बांकाः लड़की के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने बुजुर्ग को मारी गोली
मामले की जांच में जुटी पुलिस
डुमरा थाना पुलिस गंभीरता से मामले की जांच में जुटी गई है. थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि बहुत जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी हो जाएगी. बता दें कि इन दिनों शहर में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. लेकिन पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने पर नकारा साबित हो रही है.