सीतामढ़ी: जिले के परिहार थाना क्षेत्र के अधखी गांव में कुछ दबंगों ने मामूली विवाद को लेकर महिला और उसकी बच्ची के साथ मारपीट कर उसे सरिया से भी दाग दिया. जिसके बाद परिहार थाना क्षेत्र के अधखी गांव निवासी रीना देवी लॉकडाउन में भी 30 किलोमीटर पैदल चलकर अपने पति और सास के साथ समाहरणालय पहुंची.
हालांकि एसपी अनिल कुमार से रीना की मुलाकात नहीं हो पाई. क्योंकि एसपी कार्यालय के कुछ कर्मियों ने रीना को उनसे मिलने नहीं दिया.
दबंगों ने मारपीट कर सरिया से दागा
गांव के दबंग शंकर सिंह, संजय सिंह और उनके भाइयों ने मामूली विवाद को लेकर रीना और उसकी बच्ची के साथ मारपीट की. विरोध करने पर उसके पति और उसकी सास के साथ भी मारपीट करते हुए उसे गर्म सरिया से दाग दिया.
थाने से मिली बेल
अभियुक्तों को इस मामले में थाने से बेल मिल गई है. पीड़िता ने बताया कि पहले तो परिहार थाना अध्यक्ष ने रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी की. जब रिपोर्ट दर्ज की तो इस तरह का रिपोर्ट दर्ज किया, जिसमें अभियुक्तों को थाने से ही बेल हो गई. उन्होंने इस मामले में एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.