ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: बेखौेफ अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक से की 5 लाख रंगदारी की मांग - threaten to killed

पंप मालिक अजय कुमार ने बताया कि पहली बार 13 फरवरी 2019 को उन्हें मोबाइल के जरिए 5 लाख फिरौती की मांग की गई. उसके बाद से अब तक करीब 12 से भी अधिक बार बेखौफ अपराधी ने उन्हें फोन पर धमकी दिया है.

पेट्रोल पंप
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 5:03 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. बीते 6 दिनों के अंदर अपराधियों ने करीब आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम दिया है. जिसमें दो मामले पेट्रोल पंप पर लूट के हैं. वहीं, एक दवा व्यवसायी और एक कपड़ा व्यवसायी के ऊपर गोलीबारी और एक डॉक्टर को गोली मारकर घायल कर देने का मामला शामिल है. सभी मामलों में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस इन मामलों को सुलझाने में जुटी हुई है.

इसी बीच एक नया मामला जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र स्थित राय ऑटो सर्विस का है. जहां अपराधियों ने पेट्रोल पंप के संचालक अजय कुमार से पांच लाख की रंगदारी की मांग की है. रंगदारी की रकम अदा नहीं करने पर अपराधियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है. इस पूरे वारदात की सूचना पंप मालिक ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दे दी है.

पंप मालिक का बयान
स्थानीय पुलिस अपने स्तर से मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है. लेकिन, अबतक सफलता हासिल नहीं हुई है. लिहाजा, अपराधी के धमकी देने का सिलसिला निरंतर जारी है. पंप मालिक अजय कुमार ने बताया कि पहली बार 13 फरवरी 2019 को उनसे मोबाइल के जरिए 5 लाख फिरौती की मांग की गई. उसके बाद से अबतक करीब 12 से भी अधिक बार बेखौफ अपराधी ने उन्हें फोन पर धमकी दी है.

पुलिस का बयान

दहशत में है पेट्रोल पंपकर्मी
5 जून को भी अपराधी ने पंप मालिक को बहुत जल्द ही खत्म कर देने की धमकी दी थी. इसके बाद से पंप मालिक पंप छोड़कर गायब है. मालूम हो कि पेट्रोल पंप पर 3 सैफ के जवानों की तैनाती कर दी गई है. लेकिन, इस घटना के बाद से पंप पर तैनात कर्मी और नोजल मैन काफी डरे सहमे और दहशत में हैं. हालांकि अनुसंधान में जुटे डीएसपी ने दावा किया है कि धमकी देने और फिरौती की मांग करने वाले गिरोह को चिन्हित कर लिया गया है. बहुत जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

सीतामढ़ी: जिले में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. बीते 6 दिनों के अंदर अपराधियों ने करीब आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम दिया है. जिसमें दो मामले पेट्रोल पंप पर लूट के हैं. वहीं, एक दवा व्यवसायी और एक कपड़ा व्यवसायी के ऊपर गोलीबारी और एक डॉक्टर को गोली मारकर घायल कर देने का मामला शामिल है. सभी मामलों में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस इन मामलों को सुलझाने में जुटी हुई है.

इसी बीच एक नया मामला जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र स्थित राय ऑटो सर्विस का है. जहां अपराधियों ने पेट्रोल पंप के संचालक अजय कुमार से पांच लाख की रंगदारी की मांग की है. रंगदारी की रकम अदा नहीं करने पर अपराधियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है. इस पूरे वारदात की सूचना पंप मालिक ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दे दी है.

पंप मालिक का बयान
स्थानीय पुलिस अपने स्तर से मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है. लेकिन, अबतक सफलता हासिल नहीं हुई है. लिहाजा, अपराधी के धमकी देने का सिलसिला निरंतर जारी है. पंप मालिक अजय कुमार ने बताया कि पहली बार 13 फरवरी 2019 को उनसे मोबाइल के जरिए 5 लाख फिरौती की मांग की गई. उसके बाद से अबतक करीब 12 से भी अधिक बार बेखौफ अपराधी ने उन्हें फोन पर धमकी दी है.

पुलिस का बयान

दहशत में है पेट्रोल पंपकर्मी
5 जून को भी अपराधी ने पंप मालिक को बहुत जल्द ही खत्म कर देने की धमकी दी थी. इसके बाद से पंप मालिक पंप छोड़कर गायब है. मालूम हो कि पेट्रोल पंप पर 3 सैफ के जवानों की तैनाती कर दी गई है. लेकिन, इस घटना के बाद से पंप पर तैनात कर्मी और नोजल मैन काफी डरे सहमे और दहशत में हैं. हालांकि अनुसंधान में जुटे डीएसपी ने दावा किया है कि धमकी देने और फिरौती की मांग करने वाले गिरोह को चिन्हित कर लिया गया है. बहुत जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Intro:अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक से मांगी 5 लाख की फिरौती। नहीं देने पर लगातार दे रहे हैं जान से मार देने की धमकी। पेट्रोल पंप मालिक और कर्मी दहशत में।


Body:जिले में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। इसका नतीजा है कि विगत 6 दिनों के अंदर जिले के अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए करीब आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम दे चुका है। जिसमें दो पेट्रोल पंप पर लूट एक दवा व्यवसाई एक कपड़ा व्यवसाई के ऊपर गोलीबारी तथा एक चिकित्सक को गोली मारकर घायल कर देने का मामला शामिल है। पुलिस के लिए अपराधी चुनौती बना हुआ है। अभी उपरोक्त मामले को सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है इसी बीच बेखौफ अपराधियों ने बेलसंड थाना क्षेत्र स्थित राय ऑटो सर्विस पेट्रोल पंप के संचालक अजय कुमार से मोबाइल पर पांच लाख की रंगदारी की मांग कर दिया है। नहीं देने पर अपराधी जान से मार देने की धमकी लगातार उनके निजी मोबाइल नंबर पर दे रहे हैं। जिसकी सूचना पंप मालिक स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दे दी है। पुलिस इस मामले की अनुसंधान में जुटी हुई है। लेकिन अब तक कोई सफलता हासिल नहीं हुआ है। लिहाजा अपराधी के धमकी देने का सिलसिला निरंतर जारी है। पंप मालिक अजय कुमार ने बताया कि पहली बार 13 फरवरी 2019 को मोबाइल के जरिए 5 लाख की फिरौती की मांग की गई। उसके बाद से अब तक करीब 1 दर्जन से अधिक बार बेखौफ अपराधी उनकी मोबाइल पर जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं। 5 जून को भी अपराधी ने अजय कुमार को बहुत जल्द ही खत्म कर देने की धमकी दी है। इसके बाद से पंप मालिक पंप छोड़कर गायब हैं। और पेट्रोल पंप पर 3 सैफ के जवानों की तैनाती कर दी गई है। लेकिन इस घटना के बाद से पंप पर तैनात कर्मी और नोजल मैन काफी डरे सहमे और दहशत में है। पंप मालिक ने बताया कि पेट्रोल पंप का एक नोजल कई दिनों से खराब पड़ा हुआ है।उसको ठीक करने वाला मिस्त्री को जब बुलाया जाता है तो मिस्त्री डर के मारे नोजल ठीक करने नहीं आ रहा। क्योंकि उसे भी अपराधियों का डर सता रहा है। पंप पर तैनात कर्मी धर्मेंद्र मनीष ने बताया कि हम लोग जान जोखिम में डालकर पंप पर समय बिता रहे हैं। अगर ऐसा ही हालात बना रहा तो इस प्रखंड का एकलौता पेट्रोल पंप अपराधियों के खौफ के कारण बहुत जल्द ही बंद हो जाएगा। कॉलर आईडी पर अलग अलग नाम। पंप के संचालक अजय कुमार ने बताया कि पहली बार जब मोबाइल से धमकी मिली थी तो उस नंबर की जांच की गई तो कॉलर आईडी पर पिंटू जेल नाम से दर्शा रहा था। लेकिन नंबर वही है अब जो धमकी दी जा रही है तो कॉलर आईडी पर अपराधी का नाम रौशन सिंह दिखा रहा है। इसको लेकर जांच उलझा हुआ है। अपराधी ले रहे हैं मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधि का नाम। पंप संचालक अजय कुमार ने बताया है कि जिस मोबाइल से अपराधी लगातार उन्हें धमकी देकर फिरौती की मांग कर रहे हैं। उसमें एक नया मोड़ आ गया है। अपराधी अपना नाम रौशन सिंह बताते हुए फिरौती की रकम बिहार सरकार के एक मंत्री और स्थानीय दो जनप्रतिनिधि तक पहुंचाने की बात करता है। इसलिए मैं अधिक परेशान हो चुका हूं। और इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस अधिकारियों को भी दे दी गई है। क्योंकि मैं एक राजनीतिक परिवार से आता हूं। पहले फिरौती की मांग उसके बाद फिरौती की रकम मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधि को पहुंचाने की बात कहने से मैं बेहद मानसिक रूप से परेशान हो गया हूं कि आखिर अपराधी की मंशा क्या है। या फिर इसके पीछे अपराधी के द्वारा कही जा रही बात में सच्चाई है। इसकी उच्चस्तरीय जांच होगी तभी दूध का दूध और पानी का पानी हो पाएगा। फिलहाल मैं डर के कारण घर से बाहर नहीं निकल रहा हूं। इसलिए मेरा व्यवसाय बंद के कगार पर पहुंच चुका है। अगर पुलिस अधिकारी मेरी मदद नहीं करते तो बहुत जल्द ही पंप को बंद करना होगा। बाइट-1. मनीष कुमार।नोजल मैन। राय ऑटो सर्विस। बेलसंड। बाइट-2. पहलाद सिंह। डीएसपी। बेलसंड। बाइट---पी 2 सी। राहुल देव सोलंकी। सीतामढ़ी। विजुअल----------1.


Conclusion:अनुसंधान में जुटे डीएसपी ने दावा किया है कि धमकी देने और फिरौती मांगने वाले गिरोह को चिन्हित कर लिया गया है। बहुत जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बाद मामले का खुलासा हो जाएगा। p2c राहुल देव सोलंकी। सीतामढ़ी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.