सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक लोडेड पिस्तौल से किसी को गोली मारता दिख रहा है. बताया जा रहा है कि आर्केस्ट्रा के दौरान स्टेज से उतारकर उसको गोली मारी गई है. मामला जिले के महिंदवाड़ा थाना क्षेत्र के बरौली गांव का बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Sitamarhi Crime : अपराधियों ने दुकान में की लूटपाट.. दुकानदार को मारी गोली
आर्केस्ट्रा देखने के दौरान युवक की हत्या: आर्केस्ट्रा के दौरान स्टेज से उतारकर मारी गोली: वहीं, परिजनों का कहना है कि नितेश कुमार अपने भाई के साथ गांव में ही आर्केस्ट्रा देखने गया था. इस दौरान वह स्टेज पर था, तभी उसी गांव के प्रेमचंद कुमार, राज कुमार और चंद्रशेखर कुमार ने मिलकर नितेश को स्टेज से उतारा और लोडेड पिस्तौल से गोली मारकर हत्या कर दी.
स्टेज से उतारकर मारी गोली: वहीं घटना के बाद आर्केस्ट्रा में ऑफर तफरी का माहौल हो गया. परिजनों को सूचना मिलने पर परिजनों ने आर्केस्ट्रा संचालक की गाड़ी से नीतीश को मुजफ्फरपुर स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने नितेश को मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने थाने में की शिकायत: मामले को लेकर परिजनों ने एक लिखित आवेदन महिंदवाड़ा थाने को दिया है. हालांकि मामला दर्ज हो जाने के बाद भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इस मामले पर थानाध्यक्ष ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.
"मेरा बेटा गांव में आर्केस्ट्रा देखने गया था. वहां पर अचानक प्रेमचंद कुमार, राज कुमार और चंद्रशेखर कुमार ने उसे स्टेज से उतार दिया और गोली मार दी. गोली लगने से उसकी मौत हो गई. हमलोग पुलिस के पास गए हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. हमें इंसाफ चाहिए"- मृतक नितेश की मां