सीतामढ़ीः भारत-नेपाल सीमा पर गांजा की तस्करी खूब हो रही है. आए दिन एसएसबी जवान तस्करों को पकड़ रहे हैं. ताजा मामला सीतामढ़ी के बैरगनिया प्रखंड मुख्यालय के समीप का है. एसएसबी 20वीं बटालियन ने शनिवार की देर रात नेपाल से आ रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 10 किलो 700 ग्राम गांजा, चार मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं.
यह भी पढ़ेंः Sitamarhi News: साढ़े तीन क्विंटल गांजे के साथ चार तस्कर धराए, नेपाल से कंटेनर में भरकर की जा रही थी तस्करी
सीतामढ़ी में गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तारः इस कार्रवाई की जानकारी बैरगनिया पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि जवानों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर पिलर संख्या-342/23 मसहा नरोत्तम गांव के पास गश्ती के क्रम में यह कार्रवाई की गई. दो पैदल युवक पीठ पर बैग रखकर आ रहे थे. जवान को देखते ही भागने लगे. इस दौरान जवानों ने खदेड़कर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर 10 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया.
"एसएसबी ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 10 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. उसके पास से 3 एंड्रॉयड व एक नॉर्मल मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसमें नेपाली और इंडियन सीम लगे थे. लक्ष्मीपुर सीमा चौकी के उपनिरीक्षक त्रेपन सिंह के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है." -चंद्र भूषण सिंह, बैरगिनिया थानाध्यक्ष
पिपरा बाजार थाना क्षेत्र में करनी थी डिलिवरीः पकड़े गए युवक की पहचान रौतहट नेपाल के गरुडा थाना क्षेत्र के शिवनगर निवासी मेवालाल साह के पुत्र दिलीप कुमार साह(19वर्ष), छतौना वार्ड-6 के गणेश साह के पुत्र संजीव कुमार साह के रूप में हुई. पकड़े गए तस्करों ने बताया कि वह गांजा की डिलिवरी रौतहट के पिपरा बाजार थाना क्षेत्र के भलोहिया वार्ड-8 के चंद्रदेव पांडेय के पुत्र संदीप कुमार पांडेय को करने वाले थे. एसएसबी ने दिलीप से संदीप को फोन करवाकर मसहा नरोत्तम गांव बुलवाया और उसे भी गिरफ्तार कर लिया.