सीतामढ़ी: बिहार में नशे कारोबार में हो रही बढ़ोतरी पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में सीतामढ़ी पुलिस ने एक बड़ी सफलता पाई है. पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर नेपाल से आ रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
वाहन चेकिंग अभियान चलाकर किया गिरफ्तार: मिली जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चार शातिर अपराधियों को गढ़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. मामले की जानकारी एसडीपीओ सदर रामकृष्णा ने अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार देर शाम दी है. एसडीपीओ सदन ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था. इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. साथ ही उनके पास से एक किलो गांजा, दो कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है.
हथियार और जिंदा कारतूस बरामद: एसडीपीओ सदर रामकृष्णा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से तलाशी के दौरान दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, तीन मोटरसाइकिल के साथ एक किलो गांजा भी बरामद किया गया. एसडीपीओ सदर ने बताया कि चारों अपराधी पड़ोसी देश नेपाल से गांजा और हथियार लेकर मुजफ्फरपुर की ओर एन एच 77 से जा रहे थे. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
नेपाल से करते थे गांजा की तस्करी: गिरफ्तार अपराधी की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के अनिल कुमार आदित्य कुमार और शिव कुमार के रूप में की गई है. वहीं महिंदबारा थाना क्षेत्र के विनोद कुमार के रूप में की गई है. गिरफ्तार अपराधियों द्वारा पड़ोसी देश नेपाल से गांजा और हथियार की तस्करी की जा रही थी. एसडीपीओ सदन ने कहा कि लगातार सीतामढ़ी पुलिस अपराधियों पर नकेल करने में जुटी है.
"गुप्त सूचना मिली थी कि तीन बाइक से चार अपराधी नेपाल से मुजफ्फरपुर जा रहे हैं. इसी दौरान हमने कार्रवाई करते हुए चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और एक किलो गांजा बरामद किया गया है." - रामकृष्णा, एसडीपीओ सदर
इसे भी पढ़े- बेगूसराय में हथियार और गांजा के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, व्यवसायी की हत्या की साजिश विफल