सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में अपराधियों ने पूर्व वार्ड सदस्य की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया. शनिवार को डुमरा थाना क्षेत्र के मएथऔरआ पंचायत के रुपौली गांव के कोनहा गाछी में पेड़ से लटका शव देखकर इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डुमरा पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिसः मृतक की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव निवासी पूर्व वार्ड सदस्य विजय राम के रूप में की गयी. वह अपने रिश्तेदार के यहां आया था. शुक्रवार की देर रात वह अपने घर के लिए निकला था. शनिवार को दिन में लोगों ने उसका शव पेड़ से लटका देखा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाः मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. मामले को लेकर पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष ने कुछ भी बोलने से इनकार किया. उनका कहना था कि जांच चल रही है. एसडीपीओ सदर रामकृष्ण ने कहा कि "पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्दी मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा." मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. उसी से खुलासा हो सकेगा कि मौत के क्या कारण थे.
Sitamarhi Crime News: डुमरा थाना क्षेत्र में पूर्व वार्ड सदस्य की हत्या, गाछी में मिला शव - सीतामढ़ी क्राइम न्यूज
सीतामढ़ी में पूर्व वार्ड सदस्य की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया. शनिवार को डुमरा थाना क्षेत्र के रुपौली गांव में पेड़ से लटका शव मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.
Published : Nov 11, 2023, 5:13 PM IST
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में अपराधियों ने पूर्व वार्ड सदस्य की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया. शनिवार को डुमरा थाना क्षेत्र के मएथऔरआ पंचायत के रुपौली गांव के कोनहा गाछी में पेड़ से लटका शव देखकर इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डुमरा पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिसः मृतक की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव निवासी पूर्व वार्ड सदस्य विजय राम के रूप में की गयी. वह अपने रिश्तेदार के यहां आया था. शुक्रवार की देर रात वह अपने घर के लिए निकला था. शनिवार को दिन में लोगों ने उसका शव पेड़ से लटका देखा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाः मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. मामले को लेकर पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष ने कुछ भी बोलने से इनकार किया. उनका कहना था कि जांच चल रही है. एसडीपीओ सदर रामकृष्ण ने कहा कि "पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्दी मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा." मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. उसी से खुलासा हो सकेगा कि मौत के क्या कारण थे.