सीतामढ़ी: प्रत्येक टीकाकरण सेंटर पर प्रतिदिन 100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिला के सदर अस्पताल में टीकाकरण अभियान का उद्घाटन डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने किया. वहीं, अनुमंडल अस्पताल में टीकाकरण अभियान का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी रामानुज प्रसाद सिंह, डीएसपी संजय कुमार सिंह और प्रखंड विकास पदाधिकारी कुणाल कुमार ने किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद 8 टीकाकरण सेंटर पर टीका लगाने का काम शुरू किया गया.
![Sitamarhi Corona Vaccination news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10266504_350_10266504_1610800521396.png)
कुल आठ सेंटर
जिले में कुल आठ सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें सदर अस्पताल अनुमंडल अस्पताल और निजी अस्पताल शामिल है. सभी टीकाकरण केंद्र पर सरकारी दिशा निर्देश के आलोक में मुकम्मल व्यवस्था की गई है. सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई है. प्रथम पेज के इस टीकाकरण अभियान में आशा कार्यकर्ता, एएनएम, जीएनएम, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी और कर्मी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- BJP ने खेला अल्पसंख्यक कार्ड, शाहनवाज हुसैन को बनाया विधान परिषद उम्मीदवार
टीकाकरण अभियान
यह अभियान 16, 17 और 18 जनवरी तक चलेगा. टीका लगाने पहुंची आशा कार्यकर्ता खुशबू झा ने बताया कि टीका लगाकर हम सभी सुरक्षित हो जाएंगे. इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ आर सी एस वर्मा ने बताया कि पहले चरण के टीकाकरण को लेकर जिले में कुल 8 सेंटर बनाए गए हैं. जहां सभी तरह की व्यवस्था की गई है.