सीतामढ़ी: जिले में कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी लाने के लिए बेलसंड और पुपरी अनुमंडल अस्पताल में भी 20 जुलाई से जांच प्रारंभ की गई है. बेलसंड अनुमंडल में हो रही वर्षा के बावजूद संदिग्ध कोरोना मरीज जांच करवाने पहुंच रहे हैं. संदिग्ध मरीज ने बातया कि अब उन्हें सीतामढ़ी सदर अस्पताल जाना नहीं पड़ेगा. यहां जांच शुरू होने से काफी सहूलियत हो गई है.
जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी संपर्क सूची, कंटेंमेंट जोन, पुल टेस्टिंग, रैपिड टेस्ट के माध्यम से जांच कार्य में तेजी लाई जा रही है. वहीं, ट्रूनेट मशीन और रैपिड टेस्ट से भी जिले में जांच की गति में तेजी आई है.
निजी अस्पतालों को भी किया गया तैयार
इसके अलावा जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिले के तीन निजी अस्पतालों को चिन्हित कर लिया गया है, आवश्यकता पड़ने पर यहां भी कोविड-19 के मरीजों का इलाज शुरू कर दिया जाएगा. इसको लेकर चिन्हित निजी अस्पतालों में निर्धारित संख्या में बेड कोविड-19 के मरीजों के लिए रिजर्व रहेगा. निजी अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए ली जाने वाली राशि की अधिकतम सीमा जिला पादधिकारी द्वारा निर्धारित की जाएगी. इन तीन अस्पतालों में नंदीपत मेमोरियल अस्पताल, नवजीवन मल्टीस्पेसलिटी हॉस्पिटल और सुखसागर अस्पताल के नाम शामिल हैं.
DM ने की लोगों से अपील
जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान स्थिति में जब जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों, नगर निकायों क्षेत्रों में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा चुका है. ऐसी स्थिति में हमें काफी सजग रहते हुए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते रहना है. अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले, मास्क पहनकर, दो गज की दूरी का पालन कर ही हम संक्रमण के चेन को तोड़ सकते है.
डीएम ने कहा कि जैसे ही सर्दी, खांसी, बुखार आदि जैसे लक्षण महसूस हो तो सबसे पहले अपने आपको अलग -थलग करते हुए अपने घर में ही आइसोलेट कर लें. उसके बाद अपने नजदीक के अस्पताल से संपर्क करें. याद रखे किसी भी हाल में हमे संक्रमण के फैलाव को रोकना है. सभी के सहयोग से ही लगाए गए लॉकडाउन का सकारात्मक परिणाम प्राप्त किया जा सकता है.