सीतामढ़ी: जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विमल शुक्ला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि जिले के 8 विधानसभा सीटों में से 4 सीटों पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी. वहीं 4 सीट राजद को दिया जाएगा.
जिलाध्यक्ष लड़ेंगे चुनाव
विमल शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस की ओर से सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी मुकम्मल कर ली गई है. इसलिए जिले के 4 विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेंगे. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने खुलासा किया कि वह भी इस बार चुनाव मैदान में उतरेंगे. इसके लिए उन्होंने सुरसंड और बाजपट्टी विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस आलाकमान को अपना बायोडाटा सौंपा है.
जनता के लिए उठायी आवाज
जिला अध्यक्ष ने बताया कि मैंने जिले की जनता की समस्या के लिए अक्सर आवाज उठाने का काम किया है. वर्तमान में जो जिले के विधायक हैं, वो जिले की समस्या को लेकर विधानसभा में आवाज नहीं उठाते हैं. सिर्फ ठेकेदारी प्रथा चलायी जा रही है. इसलिए मैंने निर्णय लिया है कि जिले की समस्या को विधानसभा में उठाने के लिए चुनाव लड़ना जरूरी है.
सरकारी योजनाओं में लूट
कांग्रेस जिला अध्यक्ष विमल शुक्ला ने खुलासा किया कि बिहार के अंदर जितने भी सरकारी योजनाएं संचालित हो रही है, उसमें जमकर लूट खसोट किया जाता है. इसका नतीजा है कि सरकारी योजनाएं धरातल पर दम तोड़ रही है. लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है. बिहार में चुनाव के अंतिम समय में जनता जात-पात पर उतर जाती है. जिस कारण लोकतंत्र बेहद मजबूत नहीं हो पाता है.
लोकतंत्र के लिए खतरा
विमल शुक्ला ने कहा कि इसके लिए राजनेता सबसे अधिक जिम्मेदार हैं. वे अपनी कुर्सी हासिल करने के लिए समाज को जात-पात में बांट देते हैं. जो लोकतंत्र के लिए खतरा है. मैं जात-पात की राजनीति पर विश्वास नहीं करता. इस गंदी परंपरा को समाप्त करनी चाहिए.
क्या कहते हैं राजद नेता
राजद के जिला अध्यक्ष मोहम्मद चांद ने बताया कि सीट बंटवारे को लेकर पार्टी के आलाकमान निर्णय लेंगे. आलाकमान का निर्णय ही अंतिम निर्णय होगा. पार्टी की ओर से महागठबंधन की बेहतरी के लिए जो भी फैसला लिया जाएगा, वह महागठबंधन में शामिल दलों को मंजूर होगा. अभी राजद की ओर से सीट बंटवारे को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया देना उचित नहीं होगा.