सीतामढ़ी: जिले में पांच विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण में चुनाव होना है. जिसमें रीगा विधानसभा क्षेत्र में लगातार प्रत्याशी जहां मतदाताओं से जनसंपर्क करने में जुटे हैं. निवर्तमान विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी अमित कुमार टुना को मतदाताओं ने कभी लड्डू से तौला था, वहीं सोमवार को नंदबारा पंचायत के मसहा आलम गांव में मतदाताओं ने दही से तौला है.
कांग्रेस विधायक ने किया है क्षेत्र में विकास
समाजसेवी नागेंद्र झा ने कहा कि "पिछले 5 वर्षों से कांग्रेस विधायक अमित कुमार टून्ना ने क्षेत्र में विकास का काम किया है. क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लगातार विधायक सदन में आवाज उठाते रहे हैं. इसी का नतीजा है कि क्षेत्र में सड़क और पुल-पुलिया का निर्माण भी हुआ है. इस बार जनता ने ठान लिया है कि रीगा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेश प्रत्याशी को सदन में भेजेंगे."
दही को ग्रामीणों के बीच बांटा
समाजसेवी गज्जू साह ने दही को सभी ग्रामीणों के बीच वितरण किया. गज्जू ने कहा कि धर्म शास्त्रों में दही को शुभ माना जाता है. इसीलिए मतदाताओं ने निवर्तमान विधायक को दही से तौला है और निश्चित ही इस बार विधायक फिर दूसरी बार रीगा विधानसभा का प्रतिनिधित्व करेंगे. गज्जू ने कहा कि इस बार रीगा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जात-पात से ऊपर उठकर फिर से अमित कुमार टुना को विधानसभा भेजने का निर्णय ले लिया. मतदाताओं ने बताया कि निवर्तमान विधायक को विकास पुरुष बताया है.