सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में शुक्रवार शाम को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच भिड़ंत (Violence During Durga Idol Immersion) हुई है. मूर्ति विसर्जन के लिए जुलूस के साथ जा रहे लोगों को पुलिस ने रोका, जिससे लोग भड़क गए.
यह भी पढ़ें- पटना में धू-धूकर जला रावण, भगवान राम ने कोरोना का भी किया खात्मा
घटना जिले के नानपुर थाना (Nanpur Police Station) क्षेत्र के रायपुर गांव की है. स्थानीय लोगों से पुलिस की पहले धक्कामुक्की हुई. इसके बाद पथराव शुरू हो गया. पथराव और मारपीट में एसआई और महिला सिपाही जख्मी हो गईं. पुलिस के जवानों ने दो राउंड हवाई फायरिंग की. इस घटना में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस के वरीय अधिकारियों ने कई थानों की पुलिस को मौके पर भेजा. जिला मुख्यालय के रसलपुर एसएसबी कैंप से एसएसबी के जवानों को रायपुर भेजने के लिए तैयार रखा गया है. बड़ी संख्या में पुलिस के जवान रायपुर गांव में तैनात हैं. पूरे इलाके को छाबनी में तब्दील कर दिया गया है. स्थानीय लोगों ने हंगामे और मारपीट के लिए पुलिस को जिम्मेदार बताया है. लोगों के आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों की मनमानी के चलते यह घटना हुई.
यह भी पढ़ें- पुलिसवाली से हुआ प्यार... लिव इन में रहने लगे दोनों, एक दिन घरवालों ने देख लिया...