सीतामढ़ी: बिहार के दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार जारी है. इस क्रम में लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने बेलसंड और रुनीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र में दो चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने संबोधन में सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हो रहे हैं.
चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज
बिहार चुनाव को लेकर पार्टी के नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. वहीं, चिराग पासवान ने बेलसंड और रुनीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार समाज को जात-पात में बांटने का काम कर रहे हैं. नीतीश शासनकाल में किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं हुआ है. इनके सरकार में अपराधियों को संरक्षण देते हैं. नीतीश कुमार विकास को लेकर प्रधानमंत्री को गलत जानकारी देते हैं.
'शराब की तस्करी से नीतीश कुमार की जेब भरा जाता है. इनके सरकार में अपराध चरम पर है. हमारी सरकार बनते ही नीतीश कुमार जेल में जाएंगे.': चिराग पासवान, लोजपा प्रमुख
नीतीश कुमार लगाए आरोप
उन्होंने बताया कि नल जल और नली-गली योजना में भारी लूट खसोट हो रहा है. जिसका सीधा कमीशन सीएम नीतीश कुमार तक पहुंचता है. इसलिए सीएम नीतीश कुमार मामले की जांच नहीं करा रहे हैं. इस बार जनता नीतीश कुमार को सबक सिखाएंगी और जेडीयू को हार का मुंह देखना होगा. चिराग पासवान ने कहा कि पहले चरण के मतदान का रुझान आना शुरू हो गया है. इससे स्पष्ट हो गया है कि बिहार में 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' की सरकार बनने जा रही है. नीतीश कुमार अब भविष्य में दोबारा कभी मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले हैं. लोजपा की सरकार बनी तो नीतीश कुमार जेल में होंगे.