सीतामढ़ी: जिले के बस पड़ाव से गौशाला तक जाने वाली बाईपास सड़क काफी जर्जर हो चुकी है. सड़क पर प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन होता है. सड़क पर गड्ढे होने के कारण रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है. यहां आये दिन कई लोग दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं.
गड्ढों में तब्दील हुई बाईपास सड़क
शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए बाईपास बनाया गया था जो कि रिंग बांध के ऊपर बना हुआ है. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण यह बाईपास सड़क भी गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
7 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
जर्जर बाईपास सड़क को पीसीसी बनाने के लिए तत्कालीन डीएम डॉ रंजीत कुमार सिंह ने ढाई करोड़ का प्रस्ताव भेजा था. लेकिन सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण प्रस्ताव पर रोक लगा दी गई थी. अब सड़क की चौड़ाई 21 फीट की जाएगी. सड़क निर्माण के लिए 7 करोड़ रूपये का खर्च आंका जा रहा है. इसके लिए नगर विकास मंत्रालय को प्रस्ताव भेजने की प्रक्रिया चल रही है. प्रस्ताव बन चुका है अब डीएम के स्तर से उसे आगे भेजा जाना है. इसके बाद मंत्रालय से स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
परेशानी का सबब बना बाईपास
राहगीरों का कहना है कि विभाग और सरकार की उदासीनता के कारण बाईपास परेशानी का सबब बन चुका है. लोगों ने बताया कि आधा किलोमीटर लंबे इस बाईपास को पार करने में आधे घंटे का समय लगता है. जाम लगा होने पर एक घंटे से भी ज्यादा का वक्त लगता है. इसलिए इसकी मरम्मत होना बहुत जरूरी है.