सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले से फर्जीवाड़ा (Fraud In Sitamarhi) का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. इस फर्जीवाड़ा के बाद से कोई भी व्यक्ति सामान ऑनलाइन आर्डर करने से पहले कई बार सोचेगा. एक युवक ने फ्लिपकार्ट एप के माध्यम से मोबाइल टैब ऑर्डर (Mobile Tab Order From Flipkart) किया था. लेकिन ऑर्डर लेने के बाद उसमें से ईंट-पत्थर निकला.
इसे भी पढ़ें: सीतामढ़ी में स्वास्थ्य विभाग का फर्जीवाड़ा: कोरोना वैक्सीन लिये बिना ही मिला टीका लेने का सर्टिफिकेट
मामला डुमरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव का है. जहां फर्जीवाड़ा का शिकार हुए मोहम्मद जावेद ने बताया कि वह फ्लिपकार्ट एप के माध्यम से मोबाइल टैब मंगाया था. लेकिन कोरियर बॉय ने फर्जीवाड़ा करते हुए उक्त पैकेट में मोबाइल टैब निकालकर उसमें ईंट-पत्थर डालकर दे दिया. जब पैकेट खोलकर देखा तो होश उड़ गए.
ये भी पढ़ें: होमगार्ड का इंजीनियर बेटा बन गया साइबर अपराधी, 1.30 करोड़ का किया फर्जीवाड़ा
जावेद ने इसकी शिकायत फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर से की. फ्लिपकार्ट वालों ने बताया कि यह आरोप गलत है. ऐसा हो ही नहीं सकता. जिसके बाद मोहम्मद जावेद ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर डुमरा थाना पुलिस ने कोरियर बॉय को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार डिलिवरी बॉय की पहचान आदर्श नगर निवासी रणधीर कुमार के रूप में की गई है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP