सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर लगातार जिले के अधिकारियों से अपडेट लेती नजर आ रही हैं. डीएम ने कहा कि जिले में अभी तक 86 सैम्पल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. 78 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी तक 16,680 लोगों की स्क्रीनिंग हुई है. कुल 46 क्वॉरेंटाइन सेंटर कार्यरत हैं. 15 आईसोलेशन सह क्वॉरेंटाइन सेंटर कार्यरत हैं.
राहत आपदा केंद्र से लोगों को मिल रही मदद
उन्होंने बताया कि कुल 46 आपदा राहत केंद्र और 16 सीमा राहत केंद्र हैं. 3 आपदा राहत केंद्र में कुल 209 लोग भोजन कर रहे हैं. वहीं, 16 सीमा राहत केंद्र में कुल 371 लोग रह रहे हैं. राज्य के बाहर लॉकडाउन में फंसे जिले के 37,140 मजदूरों के खाते में मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता की अनुशंसा की गई है. इनके खाते में एक-एक हजार रुपये भेजे जा रहे हैं. सीतामढ़ी में एक भी कोरोना संक्रमण का केस नहीं आया है. जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की ढिलाई के पक्ष में नहीं है.
इस नंबर पर कॉल करें
बताया गया कि लोगों को ज्यादा सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है ताकि जिले को कोरोना मुक्त बनाये रखा जा सके. मेडिकल टीम लगातार घर-घर स्क्रीनिंग कर रही है. सभी बाहर से आने वालों पर निगाह रख रही है. साथ ही उन्होंने अपील की कि कोरोना वायरस का लक्षण दिखने पर जिला प्रशासन को सूचना दें. डीएम ने कहा कि अगर किसी मे कोरोना का थोड़ा भी लक्षण दिखता है तो तुरंत जिला प्रशासन के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06226-250 316 पर खबर करें.
जिले में खुला पहला ब्लड सैंपल कलेक्शन बूथ
आपको बता दें कि डीएम की पहल के बाद सीतामढ़ी सदर अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर बिहार में पहला ब्लड सैंपल कलेक्शन बूथ शुरू हो चुका है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा महामारी को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ लगातार बैठक करती हुई नजर आ रही हैं.