ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: धूमधाम से मनाया गया बिहार पृथ्वी दिवस, वेब टेलीकास्ट के जरिये लोगों से जुड़े सीएम

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से मुकम्मल व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम के दौरान कोई अनहोनी नहीं हो इसको देखते हुए. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे

बिहार पृथ्वी दिवस
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 6:31 PM IST

सीतामढ़ी: गुरुवार को जिले के नेहरू भवन में पृथ्वी दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने वेब टेलिकास्ट के जरिये जिले की जनता को जल और पर्यावरण को लेकर संबोधित किया. इस मौके पर जिले के डीएम समेत कई अधिकारी और सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

बिहार पृथ्वी दिवस

सीएम को सुनने के लिए उत्सुक दिखे लोग
कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम रंजीत कुमार सिंह ने दीप जलाकर किया. इस मौके पर सीएम का संबोधन सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले के कोने-कोने की सैकड़ों जनता के साथ ही बड़ी संख्या में जीविका दीदी भी शामिल हुईं. वहीं, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से मुकम्मल व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम के दौरान कोई अनहोनी ना हो इसको देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

सीतामढ़ी
सीएम को सुनते लोग

क्या बोले डीएम
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि जल, जीवन और हरियाली इंसान और सभी सजीव चीजों के लिए बहुत जरुरी है. इसलिए पेड़ों की कटाई पर रोक लगनी चाहिए. पर्यावरण को बढ़ावा मिलना चाहिए. इसके साथ ही नदी, पोखर, तालाब और कुएं का ज्यादा से ज्यादा निर्माण होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुराने तालाब और पोखरों का जीर्णोद्धार करना बेहद जरूरी है. ताकि आने वाले समय में प्रदूषण और जल की समस्या का सामना न करना पड़े.

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉक्टर रणजीत कुमार सिंह, उप-विकास आयुक्त प्रभात कुमार, एसडीओ मुकुल कुमार गुप्ता, जदयू जिला अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह, माननीय जनप्रतिनिधिगण समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

सीतामढ़ी: गुरुवार को जिले के नेहरू भवन में पृथ्वी दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने वेब टेलिकास्ट के जरिये जिले की जनता को जल और पर्यावरण को लेकर संबोधित किया. इस मौके पर जिले के डीएम समेत कई अधिकारी और सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

बिहार पृथ्वी दिवस

सीएम को सुनने के लिए उत्सुक दिखे लोग
कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम रंजीत कुमार सिंह ने दीप जलाकर किया. इस मौके पर सीएम का संबोधन सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले के कोने-कोने की सैकड़ों जनता के साथ ही बड़ी संख्या में जीविका दीदी भी शामिल हुईं. वहीं, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से मुकम्मल व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम के दौरान कोई अनहोनी ना हो इसको देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

सीतामढ़ी
सीएम को सुनते लोग

क्या बोले डीएम
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि जल, जीवन और हरियाली इंसान और सभी सजीव चीजों के लिए बहुत जरुरी है. इसलिए पेड़ों की कटाई पर रोक लगनी चाहिए. पर्यावरण को बढ़ावा मिलना चाहिए. इसके साथ ही नदी, पोखर, तालाब और कुएं का ज्यादा से ज्यादा निर्माण होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुराने तालाब और पोखरों का जीर्णोद्धार करना बेहद जरूरी है. ताकि आने वाले समय में प्रदूषण और जल की समस्या का सामना न करना पड़े.

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉक्टर रणजीत कुमार सिंह, उप-विकास आयुक्त प्रभात कुमार, एसडीओ मुकुल कुमार गुप्ता, जदयू जिला अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह, माननीय जनप्रतिनिधिगण समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

Intro:बिहार पृथ्वी दिवस पर सीएम ने सीतामढ़ी की जनता को जल और पर्यावरण को लेकर किया संबोधित। Body:सीतामढ़ी के नेहरू भवन में आज बिहार पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य पर जल, जीवन और हरियाली कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री , बिहार के संबोधन का सीधा प्रसारण
उपस्थित जनता के बीच किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम रंजीत कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले के कोने-कोने से सैकड़ों जनता के अलावा बड़ी संख्या में जीविका दीदी भी शामिल हुई। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की ओर से मुकम्मल व्यवस्था की गई थी। वहीं सुरक्षा को लेकर के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएम रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि जल, जीवन और हरियाली इंसान और सभी सजीव चीजों के लिए अति आवश्यक है। इसलिए पेड़ों की कटाई पर रोक लगनी चाहिए। और पर्यावरण को बढ़ावा मिलना चाहिए। साथ ही नदी, पोखर, तालाब और कुएं का ज्यादा से ज्यादा निर्माण होना चाहिए। और जो पुराने तालाब और पोखर है उनका जीर्णोद्धार करना बेहद जरूरी है। ताकि आने वाले समय में प्रदूषण और जल की समस्या का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, डॉ रणजीत कुमार सिंह, उप-विकास आयुक्त,प्रभात कुमार,एसडीओ मुकुल कुमार गुप्ता, जदयू जिला अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह, माननीय जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित हुए। बाइट 1. डीएम रंजीत कुमार सिंह। सीतामढ़ी। विजुअल 2,3,4,5Conclusion:लगातार घटते जलस्तर और बढ़ते प्रदूषण को लेकर बिहार के सभी जिलों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ताकि आने वाला समय इंसानों के लिए मुश्किल भरा साबित ना हो।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.