सीतामढ़ी : कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर सरकार, जिला प्रशासन, सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि जहां लोगों के बीच जागरूकता फैला रहे हैं. वहीं, इसके बारे में भोजपुरी गायक जिले के विभिन्न गांवों में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वहीं, इस दौरान वो लोगों के बीच साबुन का भी वितरण कर रहे हैं. उनके गाने के बोल कुछ इस प्रकार 'बरका-बरका देश के हालत खराब बा, निकलल बीमारी अइसन की जात परान बा' है.
गाना गाकर लोगों को कर रहे हैं जागरूक
भोजपुरी गायक रणबीर सिंह शुक्रवार को डुमरा प्रखंड के भौप्रसाद गांव में विभिन्न लोगों के दरवाजों पर जाकर हरमोनिया बजाते हुए गा कर लोगों को सुना रहे थे कि 'बरका बरका देश के हालत खराब बा, निकलल बीमारी अइसन की जात परान बा' के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे थे.
विभिन्न गांव में जाकर फैला रहे हैं जागरूकता अभियान
कोरोना वायरस की महामारी से बचाव को लेकर भोजपुरी गायक रणबीर सिंह जिले के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न गांव में जाकर लोगों को गीत गाकर बता रहे हैं कि 'बरका बरका देश के हालत खराब बा, निकलाल बीमारी अइसन की जात परान बा'. वहीं, रणवीर लोगों से कह रहे हैं कि लॉकडाउन का जो गाइडलाइन निर्धारित है, उसका पालन करें और अपने-अपने घरों में रहे. घरों से बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंस का पालन करें, तभी कोरोना वायरस की महामारी से देश जीत पाएगा.
लोगों के बीच कर रहे हैं साबुन का वितरण
भोजपुरी गायक जिले के लोगों के बीच साबुन का भी वितरण कर रहे हैं. लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि वह कम से कम रोज 15 से 20 बार अपने हाथों को 20 सेकंड तक मल कर धोए, जिससे कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हो सके. रणवीर ने लोगों से कहा कि कोरोना वायरस से बचाव का मात्र एक उपाय सोशल डिस्टेंस और अपने अपने घरों में रहना ही है. इसीलिए सरकार के द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करें.
मास्क लगाकर ही घर से निकले
भोजपुरी गायक जिले के लोगों से अभी अपील कर रहे हैं कि घर से निकलते समय मास्क लगा कर ही निकले और सैनिटाइजर साथ में रखें, जिससे कि बार-बार हाथों को सैनिटाइज करें और घर से बाहर लोगों से निर्धारित दूरी बनाकर रहे.