ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में धान खरीदी पर उचित मूल्य नहीं मिलने से नाराज किसानों ने किया धरना प्रदर्शन - सीतामढ़ी में किसान नेताओं ने प्रदर्शन किया

सीतामढ़ी में भारतीय किसान संघ ने प्रर्दशन (Bhartiya Kisan Sangh Protested) किया. प्रदर्शन में शामिल किसानों का आरोप है कि धान खरीदी में गड़बड़ी हो रही है. उन्हें धान खरीदी पर उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

सीतामढ़ी में किसान नेताओं का प्रदर्शन
सीतामढ़ी में किसान नेताओं का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 4:39 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का आयोजन जिला मुख्यालय के अंबेडकर स्थल पर किया गया. किसानों का आरोप है कि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद पैक्स अध्यक्ष किसानों से धान खरीदी नहीं कर रहे हैं. उनका कहना है कि पैक्स अध्यक्ष उन किसानों का धान खरीद रहे हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. वह भी कम कीमत पर जो सरकार के द्वारा तय किए गए रेट से बहुत कम है.

यह भी पढ़ें: जहानाबाद में जाप का प्रदर्शन, सिविल सर्जन और क्लर्क पर कार्रवाई की मांग

भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष मदन कुमार सिंह ने कहा कि जिले के किसान धान बेचने को लेकर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. लेकिन पैक्स अध्यक्ष धान की खरीदी नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों पर बैगर रजिस्ट्रेशन के ही धान देने का का दवाब बनाया जा रहा है. यदि किसानों को धान का उचित मूल्य नहीं मिला तो आगे आमरण अनशन करेंगे. उन्होंने कहा कि इस गड़बड़ी की शिकायत जिला अधिकारी से भी कर चुके हैं. बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.


उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में अधिकारियों का रवैया संतोषजनक नहीं है. ऐसा लगा रहा है कि अधिकारी भी इस मामले को दबाना चाहते है. उन्होंने कहा कि किसानों को अपने हक का पैसा नहीं मिला और इस मामले का निराकरण नहीं किया गया तो किसानों के साथ वे आमरण अनशन करेंगे. धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में किसान और भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: मसौढ़ी में नवनिर्वाचित मुखिया संघ का प्रदर्शन, डोंगल नहीं मिलने पर जताया विरोध

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का आयोजन जिला मुख्यालय के अंबेडकर स्थल पर किया गया. किसानों का आरोप है कि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद पैक्स अध्यक्ष किसानों से धान खरीदी नहीं कर रहे हैं. उनका कहना है कि पैक्स अध्यक्ष उन किसानों का धान खरीद रहे हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. वह भी कम कीमत पर जो सरकार के द्वारा तय किए गए रेट से बहुत कम है.

यह भी पढ़ें: जहानाबाद में जाप का प्रदर्शन, सिविल सर्जन और क्लर्क पर कार्रवाई की मांग

भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष मदन कुमार सिंह ने कहा कि जिले के किसान धान बेचने को लेकर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. लेकिन पैक्स अध्यक्ष धान की खरीदी नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों पर बैगर रजिस्ट्रेशन के ही धान देने का का दवाब बनाया जा रहा है. यदि किसानों को धान का उचित मूल्य नहीं मिला तो आगे आमरण अनशन करेंगे. उन्होंने कहा कि इस गड़बड़ी की शिकायत जिला अधिकारी से भी कर चुके हैं. बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.


उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में अधिकारियों का रवैया संतोषजनक नहीं है. ऐसा लगा रहा है कि अधिकारी भी इस मामले को दबाना चाहते है. उन्होंने कहा कि किसानों को अपने हक का पैसा नहीं मिला और इस मामले का निराकरण नहीं किया गया तो किसानों के साथ वे आमरण अनशन करेंगे. धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में किसान और भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: मसौढ़ी में नवनिर्वाचित मुखिया संघ का प्रदर्शन, डोंगल नहीं मिलने पर जताया विरोध

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.