ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: DM का निर्देश, BDO और CO दिहाड़ी मजदूर और गरीब की करेंगे मदद

जिला टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने समीक्षा करते हुए लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर करे कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Breaking News
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 7:44 PM IST

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा लगातार प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के साथ संपर्क साध रहे हैं. सभी प्रखंडों में गरीब, असहाय लोगों की मदद करने का निर्देश दे रही हैं.

जिलाधिकारी ने दिहाड़ी मजदूरों को चिन्हित कर सरकारी सहायता जल्द से जल्द मुहैया कराने का आदेश दिया है. वहीं, ऐसे लोगों के घर पर खाद्य सामग्री पहुंचाने का निर्देश दिया है ताकि उन्हें खाने में कोई परेशानी ना हो. डीएम ने समाहरणालय में जिला टास्क फोर्स कोविड की बैठक कर जिले में अबतक की गई कार्रवाइयों की समीक्षा

लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई

डीएम ने पुलिस अधीक्षक और एसडीओ को लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीएम का कहना है कि लॉक डाउन लागू कर जिलेवासियों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सकता है. बैठक उपस्थित अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन कर आमलोगों के बीच संदेश भी दिया.

सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी

सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे के फुटेज के आधार पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी जो लॉक डाउन का उल्लंघन करेंगे. कालाबाजारी से निजात दिलाने और बाजार में आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपुर्ति के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं एसडीओ को निर्देश दिया है. वहीं, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने खाद्य सामग्री से संबंधित सामानों का मूल्य निर्धारित कर एक सूची डीएम को दी.

sitamarhi
खाद्य सामग्री से संबंधित सामानों का मूल्य

वरीय अधिकारियों के साथ डीएम की बैठक

दूसरी तरफ होम कोरेन्टीन में रखे गए लोगों पर प्रतिदिन निगरानी रखी जा रही है. कोई भी लक्षण दिखाई देने पर उनको आइसोलेशन में रखने का निर्देश दिया गया है. डीएम की बैठक में एसपी अनिल कुमार, एडीएम मुकेश कुमार, डीडीसी प्रभात कुमार, एसडीओ कुमार गौरव, डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रभात कुमार, अरविंद मिश्र उपस्थित थे.

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा लगातार प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के साथ संपर्क साध रहे हैं. सभी प्रखंडों में गरीब, असहाय लोगों की मदद करने का निर्देश दे रही हैं.

जिलाधिकारी ने दिहाड़ी मजदूरों को चिन्हित कर सरकारी सहायता जल्द से जल्द मुहैया कराने का आदेश दिया है. वहीं, ऐसे लोगों के घर पर खाद्य सामग्री पहुंचाने का निर्देश दिया है ताकि उन्हें खाने में कोई परेशानी ना हो. डीएम ने समाहरणालय में जिला टास्क फोर्स कोविड की बैठक कर जिले में अबतक की गई कार्रवाइयों की समीक्षा

लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई

डीएम ने पुलिस अधीक्षक और एसडीओ को लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीएम का कहना है कि लॉक डाउन लागू कर जिलेवासियों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सकता है. बैठक उपस्थित अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन कर आमलोगों के बीच संदेश भी दिया.

सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी

सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे के फुटेज के आधार पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी जो लॉक डाउन का उल्लंघन करेंगे. कालाबाजारी से निजात दिलाने और बाजार में आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपुर्ति के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं एसडीओ को निर्देश दिया है. वहीं, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने खाद्य सामग्री से संबंधित सामानों का मूल्य निर्धारित कर एक सूची डीएम को दी.

sitamarhi
खाद्य सामग्री से संबंधित सामानों का मूल्य

वरीय अधिकारियों के साथ डीएम की बैठक

दूसरी तरफ होम कोरेन्टीन में रखे गए लोगों पर प्रतिदिन निगरानी रखी जा रही है. कोई भी लक्षण दिखाई देने पर उनको आइसोलेशन में रखने का निर्देश दिया गया है. डीएम की बैठक में एसपी अनिल कुमार, एडीएम मुकेश कुमार, डीडीसी प्रभात कुमार, एसडीओ कुमार गौरव, डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रभात कुमार, अरविंद मिश्र उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.