सीतामढ़ी: स्वास्थ्य व्यवस्थ्या को दुरुस्त करने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. जिले में स्वास्थ्य व्यव्स्था को बेहतर बनाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को विशेष प्रशिक्षण दिया गया. डुमरा के डीएचसीएस कार्यालय में कार्यकर्ताओं को ये ट्रेनिंग दी गई है. जहां सिविल सर्जन खुद मौजूद होकर आशा कार्यकर्ताओं को कई जानकारी और निर्देश दिया.
सिविल सर्जन डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं को आयुष्मान भारत के तहत बनने वाले गोल्डन कार्ड को लेकर भी जानकारी दी. साथ ही बताया कि जिले के सभी आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के वसुधा केंद्र में बन रहे गोल्डन कार्ड के संबंध में लाभार्थियों को जागरूक करें. सिविल सर्जन ने ये भी बताया कि लोगों को कार्ड बनवाने में हर प्रकार की मदद करें और कार्ड के लिए आवश्यक कागजातों के संबंध में उन्हें जानकारी भी दें. ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद इस योजना का लाभ सही तरीके से ले सके.
आशाओं के मिली ये प्रशिक्षण
इसके अलावा इस विशेष प्रशिक्षण में परिवार नियोजन, नसबंदी सहित अन्य योजनाओं के संबंध में आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया. ताकि प्रशिक्षण लेने के बाद सभी आशा अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन सही तरीके से कर सके और स्वास्थ्य सेवा ओर बेहतर हो पाए.
'जल्द होगा मानदेय का भुगतान'
प्रशिक्षण के बाद सिविल सर्जन ने बताया कि जिले की आशा कार्यकर्ताओं का कई महीने का मानदेय बकाया है. जिसका भुगतान बहुत जल्द ही कर दिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि इसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. लंबे समय से आशा कार्यकर्ता अपनी बकाए मानदेय को लेकर फरियाद कर रही थी. जिसका समाधान कर दिया गया है.