सीतामढ़ी: जिले के मेहसौल ओपी क्षेत्र के डुमरा रोड स्थित आदित्य विजन के पास सड़क दुर्घटना (Road Accident) में एक अधिवक्ता (Advocate) की मौत हो गई. वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि साजिश के तहत अधिवक्ता को मौत के घाट उतार दिया गया है.
यह भी पढ़ें- कैमरे में कैद दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
अधिवक्ता की पहचान पंमरा गांव निवासी अजीत कुमार उर्फ राकेश कुमार के रूप में हुई है. घटनास्थल पर ही अधिवक्ता की मौत हो गई. वहीं उनके साथ जा रहे चुन्नू कुमार जख्मी हो गए हैं. जख्मी का इलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में चल रहा है.
घटना देर रात की बताई जा रही है. जब अधिवक्ता सीतामढ़ी से अपनी बाइक से एक मित्र साहू चौक निवासी चुन्नू कुमार को छोड़ने जा रहे थे, इसी बीच अज्ञात चारपहिया वाहन की ठोकर से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिवक्ता सीतामढ़ी से अपने बाइक से मित्र चुन्नू कुमार को साहू चौक छोड़ने जा रहे थे. इसी बीच अज्ञात चारपहिया वाहन की ठोकर से अधिवक्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि किसी ने हत्या को सड़क हादसा का शक्ल देने की साजिश रची है, पुलिस इस मामले की जांच करे. परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची मेहसौल ओपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि परिजन इसे दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या का मामला बता रहे हैं. मामले को लेकर एसडीपीओ साधा रामाकांत उपाध्याय ने कहा कि मामले की छानबीन कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- पूर्णिया: तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से 2 बाइक सवार युवकों की मौत
यह भी पढ़ें- रोहतास में NH-2 पर सड़क हादसे में 2 की मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन