सीतामढ़ी: जिले में पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश ( Rain In Sitamarhi ) के कारण नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. तलाब, गड्ढे भी भरे नजर आ रहे हैं. वहीं बैरगनिया थाना ( Bairgania Police Station ) क्षेत्र में गहरे पानी में डूबने से एक सात वर्षीय बच्चे की मौत ही खबर सामने आई है.
इसे भी पढ़ें:Sitamarhi Crime News: आटा चक्की में धारदार हथियार से युवक की हत्या
7 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत
बैरगनिया थाना क्षेत्र के पीपराढ़ी सुल्तान गांव में एक 7 वर्षीय बच्चे की मौत पानी में डूबने से हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि बिकाऊ सहनी के 7 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार बुधवार की देर शाम खेलते-खेलते घर के पास ही एक पुलिया के नीचे गहरे पानी में गिर गया. ग्रामीणों ने बच्चे को जबतक निकाला तबतक बच्चे ने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें: सीतामढ़ी: उफनती बागमती में 4 बच्चे डूबे, नहाने के दौरान हुआ हादसा
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें:सीतामढ़ी: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान युवक को लगी गोली
सहायता उपलब्ध कराई जाएगी
अंचलाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित परिजन को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. मासूम बच्चे की मौत से परीजनों के चिख पुकार से आंखें नम है.