सीतामढ़ी: जिले के परसौनी प्रखंड क्षेत्र के धुरवार गांव में शुक्रवार की सुबह बिजली के शॉट सर्किट से आग लगने से फुस के छह घर जलकर राख हो गया. इस अगलगी की घटना में मो रेयाज, मो नाजिम, मो नूरहसन, मो गुलाम अहमद, मो सेराजुल, मो तुषार के घर में रखे अनाज, बर्तन, कपड़ा, फर्नीचर, नगद, जेवरात सहित सभी सामान जलकर खाक हो गया. इस घटना में गृहस्वामी द्वारा लाखों रुपये के क्षति की बात कही गई है.
ये भी पढ़ें... बेतिया: अगलगी में 60 घर जले, दर्जनों मवेशी सहित लाखों का सामान जलकर राख
'सुबह करीब नौ बजे अचानक हाई वॉल्टेज आने से घर मे बिजली से शॉट सर्किट हुआ. जिसे फुस के घर में आग लग गई. आग लगने के साथ ही आग बुझाने को लेकर बाहर निकलकर शोर मचाते हुए लोगों को इकठ्ठा किया. घर से बच्चे और महिलाओं को किसी तरह बाहर निकाला गया. ग्रामीण जबतक घटनास्थल पर पहुंचे, तबतक आग की लपटें काफी तेज हो गई थी'. - परिजन
ये भी पढ़ें... औरंगाबाद: पहरपुरा गांव के चार घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
'इसकी सूचना बेलसंड अग्निशामक दस्तादल और थाना को दे दी गई है. आग इतना बेकाबू थी कि दो यूनिट अग्निशामक दस्ता दल के कर्मी और ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया'.- ग्रामीण
'अगलगी की घटना की सूचना मिलते ही सीआई संजय ठाकुर को जांच कर जांच प्रतिवेदन देने का आदेश दिया गया है. जांच प्रतिवेदन मिलने के साथ ही पीड़ित परिवार को नियमानुकुल सरकारी सहायता दी जायेगी'. - राहुल कुमार, सीओ