ETV Bharat / state

प्रवासियों को लेकर 5 ट्रेनें पहुंची सीतामढ़ी, हजारों को किया गया क्वारंटाइन

सरकार दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों को स्पेशल ट्रेन और बसों से घर भेज रही है. रविवार को सीतामढ़ी में पांच श्रमिक स्पेशल ट्रेन से हजारों प्रवासी पहुंचे.

सीतामढ़ी पहुंचे प्रवासी
सीतामढ़ी पहुंचे प्रवासी
author img

By

Published : May 24, 2020, 3:51 PM IST

सीतामढ़ी: दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी लोगों को उनके गृह जिला भेजने के लिए सरकार स्पेशल ट्रेन चला रही है. इस क्रम में सीतामढ़ी में भी देश के अलग-अलग शहरों से पांच श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. सभी प्रवासी लोगों को क्वारंटाइन किया गया.

सीतामढ़ी स्टेशन पर रविवार को पांच ट्रेन पहुंची. इस सभी ट्रेन से करीब 6 हजार श्रमिक अपने गृह जिला लौटे. ट्रेन संख्या 01996 नरखर से चलकर सीतामढ़ी को पहुंची, जिसमें 1595 अप्रवासी श्रमिक सवार थे. दूसरी ट्रेन संख्या 06123 जो त्रिपुर से चलकर सीतामढ़ी को पहुंची, इस ट्रेन से 1193 प्रवासी श्रमिक लौटे. इसके साथ ही ट्रेन संख्या 07377 जो सिकंदराबाद से चलकर भाया सीतामढ़ी होते हुए दरभंगा तक गई. इस ट्रेन से सीतामढ़ी के 20 प्रवासी श्रमिक सीतामढ़ी स्टेशन पर उतरे. जोधपुर से चली चौथी ट्रेन से सीतामढ़ी स्टेशन पर सीतामढ़ी और शिवहर जिले के 266 श्रमिक उतरे. इसके अलावा पांचवी ट्रेन जयपुर से सीतामढ़ी श्रमिक स्पेशल ट्रेन देर शाम पहुंचगी.

'सभी खाना और पानी दिया गया'
सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर चारों ट्रेनों से उतरने वाले सभी यात्रियों को जिला प्रशासन और रेल प्रशासन ने सोशल डिस्टेंस के साथ उन्हें मास्क, पानी और नाश्ता के पैकेट मुहैया कराया. उनके सामानों को सैनिटाइज कर बसों से क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया. वहीं, स्टेशन अधीक्षक मदन प्रसाद ने बताया कि रविवार को अलग-अलग प्रदेशों से पांच ट्रेनें आई हैं. जिसमें सवार सैकड़ों प्रवासी श्रमिकों को स्टेशन पर उतरने के बाद उन्हें खाना, पानी और मास्क दिया गया.

सीतामढ़ी: दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी लोगों को उनके गृह जिला भेजने के लिए सरकार स्पेशल ट्रेन चला रही है. इस क्रम में सीतामढ़ी में भी देश के अलग-अलग शहरों से पांच श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. सभी प्रवासी लोगों को क्वारंटाइन किया गया.

सीतामढ़ी स्टेशन पर रविवार को पांच ट्रेन पहुंची. इस सभी ट्रेन से करीब 6 हजार श्रमिक अपने गृह जिला लौटे. ट्रेन संख्या 01996 नरखर से चलकर सीतामढ़ी को पहुंची, जिसमें 1595 अप्रवासी श्रमिक सवार थे. दूसरी ट्रेन संख्या 06123 जो त्रिपुर से चलकर सीतामढ़ी को पहुंची, इस ट्रेन से 1193 प्रवासी श्रमिक लौटे. इसके साथ ही ट्रेन संख्या 07377 जो सिकंदराबाद से चलकर भाया सीतामढ़ी होते हुए दरभंगा तक गई. इस ट्रेन से सीतामढ़ी के 20 प्रवासी श्रमिक सीतामढ़ी स्टेशन पर उतरे. जोधपुर से चली चौथी ट्रेन से सीतामढ़ी स्टेशन पर सीतामढ़ी और शिवहर जिले के 266 श्रमिक उतरे. इसके अलावा पांचवी ट्रेन जयपुर से सीतामढ़ी श्रमिक स्पेशल ट्रेन देर शाम पहुंचगी.

'सभी खाना और पानी दिया गया'
सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर चारों ट्रेनों से उतरने वाले सभी यात्रियों को जिला प्रशासन और रेल प्रशासन ने सोशल डिस्टेंस के साथ उन्हें मास्क, पानी और नाश्ता के पैकेट मुहैया कराया. उनके सामानों को सैनिटाइज कर बसों से क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया. वहीं, स्टेशन अधीक्षक मदन प्रसाद ने बताया कि रविवार को अलग-अलग प्रदेशों से पांच ट्रेनें आई हैं. जिसमें सवार सैकड़ों प्रवासी श्रमिकों को स्टेशन पर उतरने के बाद उन्हें खाना, पानी और मास्क दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.