सीतामढ़ी: जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों के लिए राहत वाली खबर है. गुरुवार को 23 और कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को लौट गए. इस तरह जिले में 86 मामलों में 59 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके है. जिले में अब एक्टिव केस घटकर केवल 26 रह गया है.
जिले के 23 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ होने की खबर से जिला प्रशासन के साथ साथ जिला वासियों ने भी राहत की सांस ली है. सभी का इलाज कोविड हेल्थ सेंटर में किया जा रहा था. वहीं सभी स्वस्थ मरीजों की विदाई मेडिकल टीम ने ताली बजाकर की. साथ ही सभी को स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएंभी दी. इसके पूर्व सभी स्वस्थ मरीजों को हेल्थ टिप्स भी दिए गए. जिले में अभी तक 86 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. जिसमें 59 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है. इसके साथ ही जिले में एक्टिव केस घटकर 26 हो गया है.
दिशा निर्देशों का करते रहें पालन
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि अनलॉक-1 के तहत धीरे-धीरे लगभग सभी चीजें खुल रही हैं. ऐसी स्थिति में हमें बेहद सावधान और सजग रहने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि जब भी घर से निकले मास्क पहनकर ही निकले. भीड़ भाड़ से बचें और 2 गज की दूरी का अवश्य पालन करें. साथ ही सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते रहें.