सीतामढ़ी: बेला थाना क्षेत्र के मुजौलिया रैन टोला में व्यवसायी के घर भीषण डकैती हुई. डकैतों ने व्यवसायी के घर में 15 लाख की डकैती की घटना को अंजाम दिया. दहशत फैलाने के लिए आधा दर्जन बम फोड़े.
15 लाख डकैती
बेला थाना क्षेत्र के बथुआरा पंचायत के मुजौलिया गांव रैन टोला वार्ड नंबर 8 निवासी व्यवसायी मोहम्मद शाहिद के घर बुधवार की देर रात 15 से 20 के संख्या में डकैतों ने धावा बोल दिया. दो मंजिला घर के पीछे के गेट को तोड़कर 15 लाख की डकैती की घटना को अंजाम दिया. वहीं डकैतों ने दहशत फैलाने के लिए आधा दर्जन बम फोड़े.
2 घंटे तक लूटपाट
परिजनों ने बताया कि करीब 2 घंटे तक 20 लोगों ने घर में डकैती की. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.