ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में 12 मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जीती जंग, जिले में अब सिर्फ 2 एक्टिव केस

सीतामढ़ी में कोरना वायरस को मात देकर 12 मरीज स्वस्थ होकर रविवार को अपने घर लौट गए. इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने ताली बजाकर स्वस्थ हुए मरीजों की विदाई की.

12 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ
12 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 9:20 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में कोरोना की रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में रविवार को 12 मरीज कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए. जिले में 133 मामलों में 130 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. अब केवल दो एक्टिव केस बचे हैं. डीएम ने पूरी मेडिकल टीम को बधाई देते हुए कहा है कि पूरे सीतामढ़ी को स्वास्थ्य कर्मियों पर गर्व है.

12 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अनलॉक के तहत जब धीरे-धीरे सारे कामकाज होने लगे, ऐसी स्थिति में हमें बेहद सावधान और सजग रहने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि जिले के 12 और कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. सभी का इलाज कोविड हेल्थ सेंटर सीतामढ़ी में चल रहा था. मेडिकल टीम ने सभी स्वस्थ मरीजों की विदाई की. इसके साथ ही सभी को स्वास्थ्य टिप्स भी दिए गए. वहीं, अब 28 जून को मिले दो नये संक्रमण के मामले ही एक्टिव रह गए हैं.

sitamarhi
कोरोना से रिकवरी रेट

जिले में ट्रूनेट मशीन से शुरू जांच
डीएम ने लोगों से कहा कि जब भी घर से बाहर निकलें मास्क पहनकर ही निकलें. इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें. उन्होंने कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सरकार के दिशा-निर्देशों का भी ध्यान रखें. डीएम ने कहा कि अब जिले में ही ट्रूनेट मशीन से जांच शुरू हो गई है. जिससे जांच की संख्या बढ़ी है. वहीं, जांच में समय भी काफी कम लग रहा है. इससे अब समय पर इलाज भी शुरू करने में सहूलियत हो रही है. काफी संख्या में लोग सहजता के साथ ठीक भी हो रहे हैं. किसी को भी पैनिक होने की जरूरत नहीं है.

सीतामढ़ी: जिले में कोरोना की रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में रविवार को 12 मरीज कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए. जिले में 133 मामलों में 130 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. अब केवल दो एक्टिव केस बचे हैं. डीएम ने पूरी मेडिकल टीम को बधाई देते हुए कहा है कि पूरे सीतामढ़ी को स्वास्थ्य कर्मियों पर गर्व है.

12 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अनलॉक के तहत जब धीरे-धीरे सारे कामकाज होने लगे, ऐसी स्थिति में हमें बेहद सावधान और सजग रहने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि जिले के 12 और कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. सभी का इलाज कोविड हेल्थ सेंटर सीतामढ़ी में चल रहा था. मेडिकल टीम ने सभी स्वस्थ मरीजों की विदाई की. इसके साथ ही सभी को स्वास्थ्य टिप्स भी दिए गए. वहीं, अब 28 जून को मिले दो नये संक्रमण के मामले ही एक्टिव रह गए हैं.

sitamarhi
कोरोना से रिकवरी रेट

जिले में ट्रूनेट मशीन से शुरू जांच
डीएम ने लोगों से कहा कि जब भी घर से बाहर निकलें मास्क पहनकर ही निकलें. इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें. उन्होंने कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सरकार के दिशा-निर्देशों का भी ध्यान रखें. डीएम ने कहा कि अब जिले में ही ट्रूनेट मशीन से जांच शुरू हो गई है. जिससे जांच की संख्या बढ़ी है. वहीं, जांच में समय भी काफी कम लग रहा है. इससे अब समय पर इलाज भी शुरू करने में सहूलियत हो रही है. काफी संख्या में लोग सहजता के साथ ठीक भी हो रहे हैं. किसी को भी पैनिक होने की जरूरत नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.