सीतामढ़ीः बिहार में इनदिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. आए दिन लूट हत्या की घटना आम बात हो गई है. बिहार के सीतामढ़ी में लूट (Loot In Sitamarhi) का मामला सामने आया है. अपराधियों ने बैंक से 10 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना जिला मुख्यालय के पुलिस केंद्र के समीप एक बंधन बैंक की है. बाइक सवार पांच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. फुटेज की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Nalanda News: स्वर्ण व्यवसायी से लूट का खुलासा, 4 बदमाश गिरफ्तार..नकदी और पीड़ित का आधार कार्ड मिला
दिनदहाड़े की गई लूटपाटः बताया जा रहा है कि अपराधियों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े डुमरा थाना क्षेत्र के सिमरा पुलिस केंद्र के समीप बंधन बैंक में लूटपाट की. दो बाइक से पांच की संख्या में आए अपराधियों में दस लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद नव पदस्थापित एसपी मनोज कुमार तिवारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी को भी खंगाला है. पुलिस बैंक के अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है. सीसीटीवी फुटेट के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
"बंधन बैंक में दस लाख की लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. जो अपराधी भी घटना में शामिल होंगे, उनकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द कर ली जाएगी. cctv फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज में तीन अपराधी दिख रहे हैं. अन्य के बारे में भी जानकारी ली जा रही है." -मनोज कुमार तिवारी, एसपी, सीतामढ़ी