शेखपुरा: जिले के बरबीघा के मिर्जापुर गांव से एक बच्चा चोरी करने का मामला सामने आया है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत छानबीन कर बच्चा बरामद कर लिया. इसके साथ ही बच्चा चोरी करने वाली महिला को बरबीघा पुलिस के हवाले कर दिया.
पटना से पीछा करते पहुंची थी शातिर महिला
इस बात की जानकारी देते हुए सरिता देवी ने बताया कि वह रविवार को पटना न्यायलय कार्य के लिए गई हुई थी. वहीं सोमवार को अपना कार्य निपटाकर शाम को वह पटना से बस के माध्यम से अपने नैहर सिकंदरा थाना अंतर्गत कैयार गांव लौट रही थी. पटना जंक्शन पर सरिता देवी की मुलाकात एक अंजान महिला नीलम देवी से हुई. नीलम ने अपना घर शेखपुरा जिला के जियनबीघा गांव बताया. इस दौरान बातचीत में सरिता ने उस महिला को बताया कि देर शाम होने के कारण वह बरबीघा के मिर्जापुर गांव अपने पिता के नैनिहाल में रुकेगी और दूसरे दिन अपने नैहर जाएगी. इस दौरान शातिर महिला ने षडयंत्र रचा और रास्ता भटकने की बात कहकर वह भी उसके साथ उतर गई. इस क्रम में सरिता देवी ने शातिर नीलम देवी को रातभर रहने की आग्रह को स्वीकार कर लिया और अपने साथ मिर्जापुर ले गई.
शेखपुरा: महिला को शिकार बनाकर बच्चा लेकर फरार, ग्रामीणों ने किया पुलिस हवाले
जिले से एक बच्चा चोरी करने का मामला सामने आया है. एक शातिर महिला ने बच्चे की मां को शिकार बनाकर बच्चा चोरी की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि ग्रामीणों ने महिला को पकड़क पुलिस के हवाले कर दिया है.
शेखपुरा: जिले के बरबीघा के मिर्जापुर गांव से एक बच्चा चोरी करने का मामला सामने आया है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत छानबीन कर बच्चा बरामद कर लिया. इसके साथ ही बच्चा चोरी करने वाली महिला को बरबीघा पुलिस के हवाले कर दिया.
पटना से पीछा करते पहुंची थी शातिर महिला
इस बात की जानकारी देते हुए सरिता देवी ने बताया कि वह रविवार को पटना न्यायलय कार्य के लिए गई हुई थी. वहीं सोमवार को अपना कार्य निपटाकर शाम को वह पटना से बस के माध्यम से अपने नैहर सिकंदरा थाना अंतर्गत कैयार गांव लौट रही थी. पटना जंक्शन पर सरिता देवी की मुलाकात एक अंजान महिला नीलम देवी से हुई. नीलम ने अपना घर शेखपुरा जिला के जियनबीघा गांव बताया. इस दौरान बातचीत में सरिता ने उस महिला को बताया कि देर शाम होने के कारण वह बरबीघा के मिर्जापुर गांव अपने पिता के नैनिहाल में रुकेगी और दूसरे दिन अपने नैहर जाएगी. इस दौरान शातिर महिला ने षडयंत्र रचा और रास्ता भटकने की बात कहकर वह भी उसके साथ उतर गई. इस क्रम में सरिता देवी ने शातिर नीलम देवी को रातभर रहने की आग्रह को स्वीकार कर लिया और अपने साथ मिर्जापुर ले गई.