ETV Bharat / state

शेखपुरा: डायन के आरोप में महिला की पीट-पीटकर हत्या, सास, ननद और ननदोई पर FIR - शेखपुरा में महिला की पीट-पीटकर हत्या

शेखपुरा में एक महिला को डायन बताकर उसके ससुराल वालों ने पीट-पीटकर की हत्या कर दी. वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोरमा थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

महिला की हत्या
महिला की हत्या
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 7:43 PM IST

शेखपुरा: जिले कोरमा थाना अंतर्गत मुरारपुर गांव में मंगलवार की सुबह ननद-नंदोई ने अपने ही भौजाई पर डायन कहकर उसकी पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. वहीं, घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

महिला की पीट-पीटकर हत्या
वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोरमा थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका गांव के ही मुन्ना पंडित की पत्नी रीता देवी है, जबकि आरोपी ननद बेबी देवी और नन्दोई का नाम रंजीत पंडित है.

'इस हत्या को लेकर कई बात सामने आ रही है. मृतका के परिजनों को बुलाया गया है. पुलिस इस हत्या के सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है. जल्द ही इस हत्या के गुनाहगारों को पूरे साक्ष्य के साथ गिरफ्तार कर लिया जायेगा.'- कार्तिकेय शर्मा,एसपी

ये भी पढ़ें- पटना: शादी का झांसा देकर नाबालिग से यौन शोषण, जांच में जुटी पुलिस

तांत्रिक की बातों में आकर दिया घटना को अंजाम
आरोपी ननद बेबी देवी की शादी 11 साल पहले नवादा जिला के अकबरपुर थाना के घुमैल गांव में रंजीत पंडित के साथ हुई थी. शादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी बेबी देवी को संतान का सुख प्राप्त नहीं हो रहा था. किसी तांत्रिक से दिखाने पर बेबी देवी को तांत्रिक ने भरोसा दिला दिया था कि उसकी भौजाई डायन है. बस इसी बात को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.

सास, ननद और ननदोई पर प्राथमिकी दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही कोरमा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गए हैं. इस बाबत थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मृतक के भाई पिंटू कुमार की ओर से मृतका की ननद बेबी देवी, नंदोई रंजीत पंडित के साथ-साथ सास जानकी देवी पर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

शेखपुरा: जिले कोरमा थाना अंतर्गत मुरारपुर गांव में मंगलवार की सुबह ननद-नंदोई ने अपने ही भौजाई पर डायन कहकर उसकी पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. वहीं, घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

महिला की पीट-पीटकर हत्या
वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोरमा थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका गांव के ही मुन्ना पंडित की पत्नी रीता देवी है, जबकि आरोपी ननद बेबी देवी और नन्दोई का नाम रंजीत पंडित है.

'इस हत्या को लेकर कई बात सामने आ रही है. मृतका के परिजनों को बुलाया गया है. पुलिस इस हत्या के सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है. जल्द ही इस हत्या के गुनाहगारों को पूरे साक्ष्य के साथ गिरफ्तार कर लिया जायेगा.'- कार्तिकेय शर्मा,एसपी

ये भी पढ़ें- पटना: शादी का झांसा देकर नाबालिग से यौन शोषण, जांच में जुटी पुलिस

तांत्रिक की बातों में आकर दिया घटना को अंजाम
आरोपी ननद बेबी देवी की शादी 11 साल पहले नवादा जिला के अकबरपुर थाना के घुमैल गांव में रंजीत पंडित के साथ हुई थी. शादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी बेबी देवी को संतान का सुख प्राप्त नहीं हो रहा था. किसी तांत्रिक से दिखाने पर बेबी देवी को तांत्रिक ने भरोसा दिला दिया था कि उसकी भौजाई डायन है. बस इसी बात को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.

सास, ननद और ननदोई पर प्राथमिकी दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही कोरमा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गए हैं. इस बाबत थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मृतक के भाई पिंटू कुमार की ओर से मृतका की ननद बेबी देवी, नंदोई रंजीत पंडित के साथ-साथ सास जानकी देवी पर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.