शेखपुरा: बिहार में कोरोना वायरस का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रशासन की ओर से दी गई हिदायत को लोग मानने से परहेज कर रहे हैं. साथ ही सामाजिक दूरी का उल्लंघन कर रहे हैं. इस कड़ी में शहर के कटरा बाजार स्थित सब्जी मंडी में सब्जी की खरीदारी को लेकर भारी भीड़ देखी गई है. जिससे संक्रमण के बढ़ने का खतरा नजर आ रहा है.
इसके बावजूद भी लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए एहतिहात नहीं बरत रहे हैं. शहर के दल्लू चौक, चांदनी चौक, बुधौली बाजार सहित अन्य स्थानों पर सोशल डिस्टेंन्स की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने को लेकर जगह-जगह मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. लेकिन मजिस्ट्रेट के सामने ही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ रही है.
चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
अनावश्यक रूप से सड़कों पर निकल रहे वाहन चालकों को से शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अधिकारियों की ओर से वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान वाहन चालकों का हेलमेट, मास्क, वाहन के कागजात आदि का जांच किया गया. जिसमें मास्क नहीं लगाने वाले से 50 रुपये जुर्माना के साथ-साथ दो मास्क भी वाहन चालकों के उपलब्ध कराया गया. जबकि वाहन चालकों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं करने वाले से सड़क पर उठक-बैठक भी लगवाया गया. इसके साथ ही लॉकडाउन में स्थानीय लोगों की सुविधा प्रदान करने को लेकर ऑटो, ई-रिक्शा को भी विशेष निर्देश के साथ सड़कों पर चलाने का निर्देश दिया गया.