शेखपुरा: किसानों का पंपसेट चोरी कर ले जा रहे चोरों को गांव वालों ने पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी. मामला बिहार के शेखपुरा जिले (Crime in Sheikhpura) में सदर थाना (Sadar Police Station) अंतर्गत खोरमपुर गांव (Khorampur Village) का है. तीनों चोरों (Three Thieves) को पिटाई के बाद गांववालों ने पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी निशानदेही एक अन्य चोर सहित एक सहयोगी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- शेखपुरा में चोरों ने स्टेशन मास्टर व शिक्षिका के घर में की चोरी
इसके साथ, महादेव नगर मोहल्ले से चोरी की चार पम्पसेट, तीन बाइक एवं एक बाइक के कल पुर्जे बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में लगातार बाइक एवं पंपसेट की चोरी की घटना हो रही थी. जिसको, लेकर ग्रामीण काफी परेशान रह रहे थे. ग्रामीणों ने बुधवार की देर रात चोरों को पकड़ने का प्लान बनाया.
जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर 5-5 की संख्या में ग्रामीण, चोरों को पकड़ने के लिए पहरा देने लगे. इसी दौरान खोरमपुर गांव से एक बाइक पर सवार चोर, नीरपुर गांव की ओर से आ रहा था. जिससे पूछताछ हेतु रोका गया. जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसके साथ ही उसकी निशानदेही के आधार पर तीन अन्य चोरों को भी पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी.
ये भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता के घर 35 लाख की चोरी, अंतिम संस्कार के लिए बनारस गए थे घरवाले
वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सभी चोरों को गिरफ्त में ले लिया, अन्यथा, मॉब लिंचिंग की घटना हो सकती थी. इसके साथ ही चोरों के निशानदेही पर महादेव नगर में एक कबाड़ खाने में छापेमारी की गई. जिसमें, 2 सीढ़ी और एक बाइक के कल पुर्जे बरामद किए गए हैं. वहीं, चोरी की गई सामग्री की खरीदारी करने वाला खरीदार प्रदीप पांडेय मौके से फरार हो गया.
चोरों की निशानदेही के आधार पर 4 चोर सहित एक सहयोगी पकड़ लिया गया. घटनास्थल से कोयला गांव निवासी आकाश कुमार, लखीसराय बढ़िया गांव निवासी राहुल कुमार, पाली गांव निवासी मुरारी कुमार और महादेव नगर मोहल्ला निवासी नीतीश कुमार के साथ-साथ सहयोगी मिथलेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही इससे जुड़े कई लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- पटना: चोरी की दो बाइक के साथ 2 चोर गिरफ्तार
गिरफ्तार हुए चोरों के द्वारा चोरी की समान की खरीद बिक्री के मामले का उद्भेदन हो सकता है. चोरों ने बताया कि चोरी का सामान महादेव नगर निवासी प्रदीप पांडेय के काबड़खाने में बिक्री किया जाता था. जहां खरीदार 25 से 30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से सामान की खरीदारी करते थे. अब तक चोरों के द्वारा कई बैटरी, बाइक एवं पंपसेट के कलपुर्जे बेचे जा चुके हैं. वहीं, खरीदार प्रदीप पांडेय के द्वारा सभी खरीद की गई सामानों की पटना में सप्लाई की जाती थी. हालांकि, काबड़खाने के संचालक प्रदीप पांडेय मौके से फरार हो गया. जिसकी, गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
पिछले कई दिनों से जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई के लिए उपयोग किए जा रहे हैं पंपसेट एवं मोटर की चोरी एवं शहरी क्षेत्रों में बाइक की चोरी की घटना से लोग परेशान हो रहे हैं. लेकिन, अब तक पुलिस प्रशासन को सफलता हाथ नहीं लगी है. वहीं बरबीघा प्रखंड क्षेत्र में हर दूसरे दिन बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. लेकिन, अब तक, पुलिस के द्वारा एक भी बाइक चोर को गिरफ्तार नहीं किया गया है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध लोगों के बीच काफी आक्रोश है.
ये भी पढ़ें- पटनाः बेटी से मिलने शिलांग गया था परिवार, घर में हुई चोरी, पुलिस बोली- घर में आदमी रखा करो
ये भी पढ़ें- पटना: चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार, लगाया था फर्जी नंबर प्लेट