शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में शराब तस्करी (Liquor Smuggling In Sheikhpura) की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस व उत्पाद विभाग की दबिश की वजह से शराब माफिया अलग-अलग हथकंडा अपना कर शराब तस्करी में व्यस्त हैं. वे तरीका बदलकर शराब की तस्करी कर रहे हैं. कभी पिकअप वैन में तहखाना तो कभी सेना की वर्दी पहनकर शराब तस्करी करते हुए आरोपी पकड़ गए हैं. बावजूद इसके जिला में अवैध रूप से शराब की खरीद-बिक्री जा रही है.
यह भी पढ़ें: शराब तस्करी का ये तरीका देखकर आपका सिर भी चकरा जाएगा, देखें VIDEO
दबिश की वजह से बदल रहे तस्करी का तरीका: उत्पाद अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दबिश का ही नतीजा है कि तस्कर अपना ट्रेंड बदल कर शराब की तस्करी कर रहे हैं. लेकिन लगातार हो रही कार्रवाई की वजह से शराब तस्कर पकड़े भी जा रहे हैं. यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. अभी शराब बनाने वालों पर और अधिक फोकस किया जा रहा है. उत्पाद सूत्रों के अनुसार जिले में जनवरी से 25 दिसंबर के बीच 80 हजार लीटर से ज्यादा अर्धनिर्मित शराब को विनष्ट किया गया है.
यह भी पढ़ेंः बेगूसराय में पुलिस की कार्रवाई, 80 कार्टन शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
सुरंग खोदकर भी शराब छिपा देते हैं तस्कर: शेखपुरा जिले में कई बार ऐसी जगह से शराब पकड़ी गई है, जिस सुनकर विश्वास भी नहीं होता कि यहां भी शराब हो सकती है. कभी जमीन में सुरंग खोदकर शराब छिपाया गया तो कभी कंटेनर में शराब भरकर तस्करी की जाती है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद से ही शराब माफिया तस्करी के लिए नित्य अलग-अलग प्रयोग करते रहते हैं.
"एक जनवरी 2022 से 25 दिसम्बर 2022 तक उत्पाद विभाग के द्वारा 2512 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई है. जबकि दर्ज अभियोग की संख्या कुल 261, गिरफ्तारी 1188, जेल 286, पीने के जुर्म में 935, बेचने वाला 257 और करीब 2308 लीटर शराब जब्त की गयी. जिसमें देसी 2285 लीटर एवं विदेशी 23 लीटर शामिल है. साथ ही 12 वाहनों को जब्त किया गया" -वीरेंद्र कुमार, उत्पाद अधीक्षक, शेखपुरा
1188 गिरफ्तार, 2308 लीटर शराब बरामद: उत्पाद विभाग ने एक जनवरी 2022 से 25 दिसम्बर 2022 तक कुल 2308 लीटर शराब बरामद किया है. जिसमें 2285 लीटर देशी शराब, 23 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी है. कुल 261 मामले दर्ज किये गये है. जबकि 1188 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ-साथ शराब माफियाओं के 12 वाहनों को जब्त किया गया है. इसके आलावा शेखपुरा पुलिस ने भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों से देशी व विदेशी शराब की कई बड़ी खेप को जब्त किया है.
जमीन खोदकर निकाली गयी देसी शराब: बीते सोमवार को उत्पाद विभाग की टीम ने कोरमा थाना क्षेत्र के घाटकुसुम्भा गांव के सुदूरवर्ती खेतों और हरोहर नदी के किनारे श्वान दस्ते की मदद से सघन छापेमारी अभियान चलाया. जहां खेतों में गड्डे बनाकर रखे गए भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब जावा-छोवा बरामद किया गया और उत्पाद विभाग की पुलिस टीम ने बरामद अर्धनिर्मित शराब को मौक़े पर ही विनष्ट कर दिया. छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक प्रकाश कुमार ने किया था.
उन्होंने ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर घाटकुसुम्भा गांव के टाल क्षेत्र एवं हरोहर नदी किनारे छापेमारी की गयी. छापेमारी के दरम्यान उत्पाद विभाग की द्वारा 56 सौ लीटर अर्धनिर्मित शराब यानी जावा-छोवा बरामद कर मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया. हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले की जांच की जा रही है.