ETV Bharat / state

शेखपुरा की प्रभारी मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, बोलीं- 'नौकरी देने में बिहार सरकार अव्वल' - बिहार में गांव के विकास पर ध्यान

शेखपुरा जिले की प्रभारी मंत्री शीला मंडल शेखपुरा आयी थीं. बायपास रोड स्थित सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने शेखपुरा जिले का प्रभारी मंत्री बनाये जाने को लेकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. कहा कि शेखपुरा जिले के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं. पढ़ें, विस्तार से.

शीला मंडल
शीला मंडल
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2023, 6:43 PM IST

शीला मंडल, परिवहन मंत्री.

शेखपुरा: परिवहन मंत्री सह शेखपुरा जिले की प्रभारी मंत्री शीला मंडल 20 सूत्री की बैठक में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को शेखपुरा पहुंची थी. गुरुवार 30 नवंबर को सर्किट हाउस में मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उन्होंने शेखपुरा में चल रही योजनाओं की समीक्षा की. उसके बाद सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. सदर अस्पताल के हाइटेक प्रसव कक्ष को देखकर खुशी जाहिर की. इस दौरान उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियों को बताया.

गांव के विकास पर विशेष ध्यानः जिले की प्रभारी मंत्री ने बताया कि सात निश्चय योजना के तहत नाली गली योजना, नल जल योजना, हर घर को बिजली, गली में सड़क निर्माण सहित अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. बड़े पैमाने पर गांव में विकास का कार्य हुआ है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री स्मार्ट शहर के साथ ही स्मार्ट गांव देखना चाहते हैं. यही कारण है कि गांव के विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार नौकरी देने के मामले में भी अव्वल रही है. लगातार लोगों को नौकरी दे रही है.


सात निश्चय योजना के कार्य की मॉनिटरिंगः सात निश्चय योजना में गड़बड़ी के सवाल पर मंत्री ने कहा कि लगातार अधिकारी योजनाओं की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. अधिकारियों से लेकर राज्य स्तर पर बड़े अधिकारी और अलग-अलग विभाग के मंत्री भी अपने-अपने विभागों पर नजर बनाए हुए हैं. जहां भी गड़बड़ी की सूचना मिलती है तुरंत जांच कर उचित कार्यवाही की जाती है. उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत बिहार के प्रत्येक गांव में नल का जल पहुंचा है.

हादसे में कमी लाने के लिए जागरुकता अभियानः मंत्री ने कहा कि प्रत्येक गांव में सड़क का निर्माण किया गया है. अब बिहार के किसी भी कोने से 5 घंटे के अंदर पटना पहुंचा जा सकता है. ये दूरी और कम करने की कोशिश की जा रही है. जिला में डीटीओ के नहीं रहने से कार्य प्रभावित होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शेखपुरा काफी छोटा जिला है. ऐसे में दूसरे जिले के डीटीओ को यहां का प्रभार दिया जाएगा. साथ ही सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए जागरुकता अभियान चलाने की बात कही है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar News : 'ट्रैफिक रुल्स की सख्ती का दिख रहा असर, हेलमेट पहनकर बाइक चलाने लगे लोग'- परिवहन मंत्री

इसे भी पढ़ेंः Sheela Mandal ने लोगों को जागरूक करने के लिए लिखा गीत, सोशल मीडिया पर खूब हो रही तारीफ, देखें VIDEO

इसे भी पढ़ेंः Lapse In CM Nitish Security: शीला मंडल की बाइकर्स को चेतावनी, कहा- 'सड़क पर स्टंट बर्दाश्त नहीं'

शीला मंडल, परिवहन मंत्री.

शेखपुरा: परिवहन मंत्री सह शेखपुरा जिले की प्रभारी मंत्री शीला मंडल 20 सूत्री की बैठक में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को शेखपुरा पहुंची थी. गुरुवार 30 नवंबर को सर्किट हाउस में मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उन्होंने शेखपुरा में चल रही योजनाओं की समीक्षा की. उसके बाद सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. सदर अस्पताल के हाइटेक प्रसव कक्ष को देखकर खुशी जाहिर की. इस दौरान उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियों को बताया.

गांव के विकास पर विशेष ध्यानः जिले की प्रभारी मंत्री ने बताया कि सात निश्चय योजना के तहत नाली गली योजना, नल जल योजना, हर घर को बिजली, गली में सड़क निर्माण सहित अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. बड़े पैमाने पर गांव में विकास का कार्य हुआ है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री स्मार्ट शहर के साथ ही स्मार्ट गांव देखना चाहते हैं. यही कारण है कि गांव के विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार नौकरी देने के मामले में भी अव्वल रही है. लगातार लोगों को नौकरी दे रही है.


सात निश्चय योजना के कार्य की मॉनिटरिंगः सात निश्चय योजना में गड़बड़ी के सवाल पर मंत्री ने कहा कि लगातार अधिकारी योजनाओं की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. अधिकारियों से लेकर राज्य स्तर पर बड़े अधिकारी और अलग-अलग विभाग के मंत्री भी अपने-अपने विभागों पर नजर बनाए हुए हैं. जहां भी गड़बड़ी की सूचना मिलती है तुरंत जांच कर उचित कार्यवाही की जाती है. उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत बिहार के प्रत्येक गांव में नल का जल पहुंचा है.

हादसे में कमी लाने के लिए जागरुकता अभियानः मंत्री ने कहा कि प्रत्येक गांव में सड़क का निर्माण किया गया है. अब बिहार के किसी भी कोने से 5 घंटे के अंदर पटना पहुंचा जा सकता है. ये दूरी और कम करने की कोशिश की जा रही है. जिला में डीटीओ के नहीं रहने से कार्य प्रभावित होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शेखपुरा काफी छोटा जिला है. ऐसे में दूसरे जिले के डीटीओ को यहां का प्रभार दिया जाएगा. साथ ही सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए जागरुकता अभियान चलाने की बात कही है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar News : 'ट्रैफिक रुल्स की सख्ती का दिख रहा असर, हेलमेट पहनकर बाइक चलाने लगे लोग'- परिवहन मंत्री

इसे भी पढ़ेंः Sheela Mandal ने लोगों को जागरूक करने के लिए लिखा गीत, सोशल मीडिया पर खूब हो रही तारीफ, देखें VIDEO

इसे भी पढ़ेंः Lapse In CM Nitish Security: शीला मंडल की बाइकर्स को चेतावनी, कहा- 'सड़क पर स्टंट बर्दाश्त नहीं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.