शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा (Sheikhpura) जिले में लागातार अपराधिक घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है. अपराधियों ने एक बार फिर बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया है. जहां जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर हुई मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार के अलग-अलग जिलों में गोलीबारी की घटना में 2 की मौत, 2 घायल
मामला सदर थाना अंतर्गत वार्ड नंबर-12 का है. घटना के संबंध में घायल अकबरी खातून ने बताया कि वार्ड नंबर-12 निवासी शब्बू खान से पिछले तीन सालों से भूमि विवाद चल रहा था. मारपीट के भय से सदर थाना में आवेदन देने जा रहे थे. जिसे लेकर गोहिया मुन्ना, मो.अशरफ, शब्बू खान, नसीम खान, साहब खान ने लाठी-डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: पूर्णिया में जमीन को लेकर गोलीबारी... 5 महिलाएं घायल, JDU विधायक के पति और समर्थकों पर गोली चलाने का आरोप
इस घटना में मो. नियाज, अकबरी खातून, मो. मेराज गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. इसके साथ ही शब्बू खान ने हवाई फायरिंग भी की है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है. इस घटना को लेकर अकबरी खातून के माध्यम से उक्त लोगों के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया गया है.
बता दें कि बिहार के विभिन्न जिलों से आए दिन गोलीबारी का मामला सामने आता रहता है. कहीं जमीन विवाद तो कहीं मामूली विवाद को लेकर लोगों की हत्या तक कर दी जाती है. बिहार में क्राइम ग्राफ की बात करे, तो आए दिन इजाफा देखने को मिल रहा है. जिससे लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं.