ETV Bharat / state

शेखपुरा में एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत, मातम में बदली होली

शेखपुरा के चेवाड़ा प्रखंड में होली खेलकर नहाने गए एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत (Teenager dies due to drowning in Sheikhpura) हो गयी. किशोर की मौत की खबर से होली का माहौल मातम में बदल गया.

Teenager dies due to drowning in Sheikhpura
शेखपुरा में किशोर की तालाब में डूबने से मौत
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 4:59 PM IST

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में होली (Holi in Sheikhpura) खेलने के बाद दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया एक किशोर पानी में डूब (Teenager drowned in pond in Sheikhpura) गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. किशोर के डूबने के बाद उसके दोस्तों के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे और उसके शव को काफी मशक्कत के बाद तालाब से बाहर निकाला. इस घटना के बाद से गांव में मातम छा गया. घटना चेवाड़ा प्रखंड के एकरामा पंचायत के बेलखुण्डी गांव की है.

ये भी पढ़ें- होली में नशेड़ियों को जो मिला वो गटक लिया.. बिहार में जहरीली शराब से अब तक 15 की मौत!

स्थानीय लोगों ने बताया कि बेलखुण्डी गांव में सभी लोग कीचड़ की होली खेल रहे थे और एक दूसरे के साथ खुशियां मना रहे थे. गांव में युवा इधर-उधर भाग दौड़कर एक दूसरे को कीचड़ लगा रहे थे. कीचड़ की होली खेलने के बाद सभी नहाने के लिए चले गए. इसी दौरान कुछ युवाओं की टोली रजौरा गांव के तालाब में नहाने के लिए चली गई.

ये भी पढ़ें- भागलपुर में संदिग्ध स्थिति में 4 की मौत, जहरीली शराब से मौत की आशंका

उसी टोली में बेलखुण्डी गांव के जयराम यादव का 15 वर्षीय पुत्र हरिनंदन कुमार भी शामिल था. तालाब में नहाने के दौरान हरिनंदन गहराई में चला गया और वह डूब गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद तालाब से मृतक के शव को निकाला गया. इस मौत की घटना से गांव में होली का माहौल मातम में बदल गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में होली (Holi in Sheikhpura) खेलने के बाद दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया एक किशोर पानी में डूब (Teenager drowned in pond in Sheikhpura) गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. किशोर के डूबने के बाद उसके दोस्तों के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे और उसके शव को काफी मशक्कत के बाद तालाब से बाहर निकाला. इस घटना के बाद से गांव में मातम छा गया. घटना चेवाड़ा प्रखंड के एकरामा पंचायत के बेलखुण्डी गांव की है.

ये भी पढ़ें- होली में नशेड़ियों को जो मिला वो गटक लिया.. बिहार में जहरीली शराब से अब तक 15 की मौत!

स्थानीय लोगों ने बताया कि बेलखुण्डी गांव में सभी लोग कीचड़ की होली खेल रहे थे और एक दूसरे के साथ खुशियां मना रहे थे. गांव में युवा इधर-उधर भाग दौड़कर एक दूसरे को कीचड़ लगा रहे थे. कीचड़ की होली खेलने के बाद सभी नहाने के लिए चले गए. इसी दौरान कुछ युवाओं की टोली रजौरा गांव के तालाब में नहाने के लिए चली गई.

ये भी पढ़ें- भागलपुर में संदिग्ध स्थिति में 4 की मौत, जहरीली शराब से मौत की आशंका

उसी टोली में बेलखुण्डी गांव के जयराम यादव का 15 वर्षीय पुत्र हरिनंदन कुमार भी शामिल था. तालाब में नहाने के दौरान हरिनंदन गहराई में चला गया और वह डूब गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद तालाब से मृतक के शव को निकाला गया. इस मौत की घटना से गांव में होली का माहौल मातम में बदल गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.