शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा (Shiekhpura) में सफाईकर्मी पिछले 8 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिसके कारण जिले के दोनों नगर परिषद में कचरे का अंबार लग गया है. मोहल्लों में भी सफाई कर्मचारी नहीं पहुंच रहे हैं. इसके कारण डंपिंग प्वाइंट से कूड़े का उठाव नहीं हो रहा है. मोहल्ले और गलियों के साथ-साथ शहर की मुख्य सड़कों पर भी कूड़े-कचरे का ढेर पड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए नगर निगम के सफाईकर्मी, शहर में लगा कचरे का ढेर
वार्ड के हर मोहल्ले में जगह-जगह नया कचरा डंपिंग प्वांइट बन गया है. इस कारण स्थिति बेहद नरकीय हो गई है. 8 दिनों से सड़कों और मोहल्लों की गलियों में जमा कचरा सड़ गया है और अब उससे तेज दुर्गंध आ रही है, जिससे अब लोगों को मच्छर जनित बीमारियां फैलने का डर सताने लगा है. वहीं, मंगलवार को शेखपुरा के सफाईकर्मियों ने गेट पर तालाबंदी कर जमकर बवाल काटा. साथ ही नगर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. जिसले चलते स्थानीय पुलिस को भी तैनात किया गया.
गौरतलब है कि वैकल्पिक व्यवस्था के द्वारा नगर परिषद के विभिन्न स्थानों पर सफाई का कार्य किया जा रहा था, लेकिन हड़ताली कर्मियों के द्वारा विरोध किए जाने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था के द्वारा भी सफाई का कार्य बंद कर दिया गया है. जिसके कारण जगह-जगह कूड़े कचरे का ढेर बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़ें- कटिहार में सफाईकर्मी और जिला प्रशासन आमने-सामने, कचरा उठाव पर जमकर हुआ बवाल
12 सूत्री मांगों को लेकर 8वें दिन भी नगर परिषद में हड़ताल जारी रही, जिसके कारण सड़क पर कचरा जमा हो गया है. दैनिक, संविदा, ठेका, कमीशन, आउटसोर्सिंग पर कार्यरत सफाईकर्मी और अन्य कर्मी की नियमितीकरण, समान काम के लिये समान वेतन, न्यूनतम 18000 से 21000 रुपये का भुगतान, सामाजिक सुरक्षा, स्थायी कर्मचारियों को 5वां, 6ठा और 7वां वेतन पुनरीक्षण और एसीपी लाभ आदि 12 सूत्री मांगों की पूर्ति को लेकर हड़ताल जारी रखी है.
8 दिनों से गली गली में साफ-सफाई नहीं होने के कारण जगह-जगह कूड़े कचरे का ढेर लग चुका है, जिससे निकलने वाले बदबू से आसपास के लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं, अब कई प्रकार की बीमारियां फैलने का डर लोगों को सताने लगा है. कूड़े का ढेर लगने के कारण मच्छर भी पनपने शुरू हो गए हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. बरसात के कारण पूरा कचरा सड़कों पर फैल चुका है, जिससे निकलने वाली दुर्गंध और फैलने वाली बीमारियों को लेकर परेशान हैं.