ETV Bharat / state

Shiekhpura News: इंटरमीडिएट में अच्छे अंक दिलाने के नाम पर ठगी, कम अंक आने के बाद छात्र ने खुदकुशी - Student commits suicide

बिहार इंटरमीडिए परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी हो गया. कई छात्र सफल हुए तो कई छात्र असल हुए और कई छात्र ऐसे भी है, जिन्हें कम अंक आए हैं. शेखपुरा में एक छात्र ने परीक्षा में कम अंक आने पर खुदकुशी कर ली. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

शेखपुरा में छात्र ने की आत्महत्या
शेखपुरा में छात्र ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 7:59 PM IST

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के गिरिहिंडा कच्ची रोड में किराये के मकान में रह रहे इंटरमीडिएट के एक छात्र ने मंगलवार की देर शाम जहर खा लिया. छात्र को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बुधवार को इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई (Inter Students Commits Suicide In Sheikhpura). मृत छात्र की पहचान लखीसराय जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर निवासी गोपाल सिंह के 19 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- पटना: बेरोजगारी से तंग आकर इंजीनियरिंग के छात्र ने की खुदकुशी

रिजल्ट आने के बाद छात्र ने खाया जहर: घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिली है. जिसको लेकर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

मृतक के भाई ने लगाया आरोप: घटना के संबंध में मृतक के ममेरा भाई धीरज कुमार ने बताया की पिपरिया थाना के मोहनपुर गांव निवासी चंदन कुमार ने उनके भाई से इंटरमीडिएट की परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन से पास कराने के लिए पैसा मांगा था. मृतक राहुल कुमार ने चंदन को 27 हजार से ज्यादा रुपया दे दिया था. मंगलवार को जब इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आया तो राहुल को सेकंड डिवीजन आया. रिजल्ट आने के बाद राहुल खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगा.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: मृतक के भाई ने बताया कि परीक्षा में कम अंक आने के बावजूद चंदन कुमार इसको ब्लेकमेल करके पैसा मांग रहा था. जिससे तनाव में आकर राहुल कुमार ने मंगलवार की शाम जहर खा लिया. जिसे आनन फानन में एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जहां बुधवार की सुबह 6 बजे इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने मृतक राहुल कुमार द्वारा लिखे सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी की खोजबीन में जुटी गई है.

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के गिरिहिंडा कच्ची रोड में किराये के मकान में रह रहे इंटरमीडिएट के एक छात्र ने मंगलवार की देर शाम जहर खा लिया. छात्र को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बुधवार को इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई (Inter Students Commits Suicide In Sheikhpura). मृत छात्र की पहचान लखीसराय जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर निवासी गोपाल सिंह के 19 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- पटना: बेरोजगारी से तंग आकर इंजीनियरिंग के छात्र ने की खुदकुशी

रिजल्ट आने के बाद छात्र ने खाया जहर: घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिली है. जिसको लेकर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

मृतक के भाई ने लगाया आरोप: घटना के संबंध में मृतक के ममेरा भाई धीरज कुमार ने बताया की पिपरिया थाना के मोहनपुर गांव निवासी चंदन कुमार ने उनके भाई से इंटरमीडिएट की परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन से पास कराने के लिए पैसा मांगा था. मृतक राहुल कुमार ने चंदन को 27 हजार से ज्यादा रुपया दे दिया था. मंगलवार को जब इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आया तो राहुल को सेकंड डिवीजन आया. रिजल्ट आने के बाद राहुल खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगा.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: मृतक के भाई ने बताया कि परीक्षा में कम अंक आने के बावजूद चंदन कुमार इसको ब्लेकमेल करके पैसा मांग रहा था. जिससे तनाव में आकर राहुल कुमार ने मंगलवार की शाम जहर खा लिया. जिसे आनन फानन में एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जहां बुधवार की सुबह 6 बजे इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने मृतक राहुल कुमार द्वारा लिखे सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी की खोजबीन में जुटी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.