ETV Bharat / state

शेखपुरा: बहन की छेड़खानी का किया विरोध तो दबंगों ने भाई को पोल में बांधकर पीटा

रविवार की देर शाम नशे में धुत गांव के ही कुछ दबंग लोग एक महिला के घर में घुसकर उसके साथ अभद्र व्यवहार करने लगे. जब महिला के भाई ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उसे बुरी तरह पीटा.

sheikhpura
sheikhpura
author img

By

Published : May 25, 2020, 8:31 PM IST

शेखपुरा: जिले के कसार ओपी थाना अंतर्गत कसार गांव में कुछ दबंगों द्वारा एक महिला के साथ छेड़खानी और मारपीट का मामला सामने आया है. दबंगों ने एक महिला के साथ छेड़खानी की. जब महिला के भाई ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उसे बुरी तरह पीटा. दबंगों ने महिला के भाई को बिजली के पोल में बांधकर राइफल की बट और लोहे की रॉड से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया.

पीड़िता कंचना देवी ने बताया कि रविवार की देर शाम नशे में धुत गांव के ही दबंग मानिकचंद, सुधीर, गोरेलाल, मदन, मनु कुमार सहित अन्य लोग उसके घर में घुसकर उसके साथ अभद्र व्यवहार करने लगे. जिसके बाद वो मदद के लिए शोर मचाने लगी. चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका भाई मुकेश पहुंचा.

महिला के भाई को घर से निकालकर पीटा
मुकेश ने जब इसका विरोध किया तो उक्त दबंगों ने महिला के भाई को घर से निकालकर, बिजली के पोल में बांध दिया. बाद में राइफल की बट और लोहे की रॉड से बेहरमी से पिटाई कर दी. वहीं, मौके पर पहुंची पीड़िता की मां को भी दबंगों ने पीटा. इस दौरान ग्रामीण मूकदर्शक बने रहे. वहीं, किसी ने मदद करने की कोशिश भी नहीं की. जानकारी मिलते ही सरपंच पप्पू कुमार चौहान मौके पर पहुंचे. उन्होंने जब इसका विरोध किया तो दबंग हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

थाना प्रभारी ने आवेदन लेने से किया इनकार
पीड़िता जब दबंगों के विरुद्ध कसार ओपी थाने में प्राथमिकी दर्ज़ कराने पहुंची तो ओपी थाना प्रभारी ने आवेदन लेने से इनकार कर दिया. इसकी सूचना सरपंच ने एसपी को दी. बाद में थाना प्रभारी ने पीड़िता से कहा कि, पहले सदर अस्पातल से इंजरी रिपोर्ट लेकर आओ, तब प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

शेखपुरा: जिले के कसार ओपी थाना अंतर्गत कसार गांव में कुछ दबंगों द्वारा एक महिला के साथ छेड़खानी और मारपीट का मामला सामने आया है. दबंगों ने एक महिला के साथ छेड़खानी की. जब महिला के भाई ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उसे बुरी तरह पीटा. दबंगों ने महिला के भाई को बिजली के पोल में बांधकर राइफल की बट और लोहे की रॉड से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया.

पीड़िता कंचना देवी ने बताया कि रविवार की देर शाम नशे में धुत गांव के ही दबंग मानिकचंद, सुधीर, गोरेलाल, मदन, मनु कुमार सहित अन्य लोग उसके घर में घुसकर उसके साथ अभद्र व्यवहार करने लगे. जिसके बाद वो मदद के लिए शोर मचाने लगी. चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका भाई मुकेश पहुंचा.

महिला के भाई को घर से निकालकर पीटा
मुकेश ने जब इसका विरोध किया तो उक्त दबंगों ने महिला के भाई को घर से निकालकर, बिजली के पोल में बांध दिया. बाद में राइफल की बट और लोहे की रॉड से बेहरमी से पिटाई कर दी. वहीं, मौके पर पहुंची पीड़िता की मां को भी दबंगों ने पीटा. इस दौरान ग्रामीण मूकदर्शक बने रहे. वहीं, किसी ने मदद करने की कोशिश भी नहीं की. जानकारी मिलते ही सरपंच पप्पू कुमार चौहान मौके पर पहुंचे. उन्होंने जब इसका विरोध किया तो दबंग हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

थाना प्रभारी ने आवेदन लेने से किया इनकार
पीड़िता जब दबंगों के विरुद्ध कसार ओपी थाने में प्राथमिकी दर्ज़ कराने पहुंची तो ओपी थाना प्रभारी ने आवेदन लेने से इनकार कर दिया. इसकी सूचना सरपंच ने एसपी को दी. बाद में थाना प्रभारी ने पीड़िता से कहा कि, पहले सदर अस्पातल से इंजरी रिपोर्ट लेकर आओ, तब प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.