ETV Bharat / state

शेखपुराः एसपी ने एक लाख नकद, कार और बाइक के साथ पांच साइबर ठग को किया गिरफ्तार - शेखपुरा में एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने की कार्रवाई

एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने गुप्त सुचना के आधार पर खुद शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के मुहब्बतपुर गांव से पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान एसपी ने आई-20 कार से एक लाख दो हजार रुपये नकद, विभिन्न राज्यों के लोगों का मोबाइल नंबर अंकित कागजात, संबंधित रजिस्टर, विभिन्न बैंकों के खाता नंबर एवं एक महंगी बाइक को बरामद किया है.

एसपी कार्तिकेय के. शर्मा
एसपी कार्तिकेय के. शर्मा
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 10:46 PM IST

शेखपुराः एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने गुप्त सुचना के आधार पर खुद शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के मुहब्बतपुर गांव से पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान एसपी ने आई-20 कार से एक लाख दो हजार रुपये नकद, विभिन्न राज्यों के लोगों का मोबाइल नंबर अंकित कागजात, संबंधित रजिस्टर, विभिन्न बैंकों के खाता नंबर एवं एक महंगी बाइक को बरामद किया है. प्रेसवार्ता आयोजित कर एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि सोमवार को साइबर ठग धीरज कुमार उर्फ बॉडी, अमित कुमार, प्रदुम कुमार उर्फ ढ़ाको, पिंटू कुमार उर्फ कार्यानंद, मनीष कुमार उर्फ वोदन सिंह को ठगी करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- राजा से कम नहीं मंत्रियों के ठाठ-बाट, सिर्फ मोबाइल बिल के लिए मिलते हैं 1 लाख रुपए

पूछताछ के क्रम में ठगों ने बताया कि लोगों को फोन पर लोन दिलाने, लॉटरी के नाम पर महंगी गाड़ियां, बैंक कर्मी आदि बनकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे. एसपी ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर सबसे पहले गिरोह के सरगना धीरज कुमार के घर पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान वह फोन कर लोगों से ठगी करने हेतु अपने जाल में फंसा रहा था. जिसके बाद घर के आंगन में रखे आई-20 कार से एक लाख दो हजार रुपए नकदी, सहित साइबर ठगी से जुड़े सिंडिकेट बैंक, एसबी आई सहित कई बैंकों के पासबुक चेकबुक, डेबिट कार्ड आदि को बरामद किया गया है.

स्नैपडील लकी ड्रॉ वेबसाइट भी बना रखा था ठग
एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार साइबर ठगों ने बताया कि वह स्नैपडील लकी ड्रॉ के नाम से फर्जी वेबसाइट भी बना रखा था. लोगों को मोटी इनाम प्रलोभन देता था. जब लोगों को विश्वास नहीं होता था तो उसे उक्त वेबसाइट के माध्यम से लकी ड्रॉ में इनाम फंसने का विश्वास दिलाता था. जिसके बाद जब लोग उसके जाल में फंस जाते थे, तो उससे इनाम भेजने के नाम पर उससे होने वाले खर्च की राशि मंगवाता था. जब तक ठग के जाल में फंसे व्यक्ति को एहसास होता था, तब तक लूट चुका होता था. एसपी ने कहा कि उक्त सभी ठग खासकर मीडियम परिवार व अनपढ़ लोगों को निशाना बनाता था.

गिरफ्तार सभी ठगों की प्रॉपटी की जाएगी सील
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी ठगों की प्रॉपर्टी को सील किया जाएगा. इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि पूछताछ के क्रम में मुख्य सरगना ने बताया कि वह एक दिन पूर्व ठगी हुई राशि को एटीएम के माध्यम से निकाला था और वह कई दिनों से इस धंधे में जुड़ा है. एसपी ने कहा कि मुख्य सरगना का पिता एक मामूली किसान है, लेकिन ठगी की राशि से ठगों ने अपना आलिशान घर एवं शानोशौकत से रहते हैं.

ये भी पढ़ें- 'बंगाल चुनाव में TMC-RJD गठबंधन से कांग्रेस-लेफ्ट पर नहीं पड़ेगा फर्क'


जब्त पासबुक से लेन-देन का किया जा रहा है जांच
एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि साइबर ठगों से बरामद सिंडिकेट, एसबीआई, केनरा बैंक सहित विभिन्न बैंकों से पासबुक, डेबिट कार्ड, चेकबुक आदि की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि फर्जी ढंग से पासबुक खोलकर चेकबुक व डेबिट कार्ड देने वाले बैंकों पर भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही वह उक्त सभी ठगों के पास डेटाबेस कैसे आया है. इसकी भी जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर उक्त लोगों के विरुद्ध ठोस से ठोस कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने कहा कि उक्त ठगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार उनके द्वारा गठित टीम कार्य कर रही है. जल्द ही जिले से साइबर ठगों का सफाया कर दिया जायेगा.

समय के साथ साइबर ठगों ने बदला ठगी का तरीका
एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि शेखोपुर सराय प्रखंड के कई गांवों में अपनी सक्रियता दिखाने वाले ठगों ने समय के साथ ठगी का अपना तरीका भी बदला है. इन तरीकों पर अगर नजर दौड़ाई जाए तो कुछ वर्ष पहले तक ठग समाचार पत्रों में "चेहरा पहचानो इनाम पाओ" जैसे विज्ञापन छपवा कर बंपर प्राइज के लालच में फंसने वाले लोगों को लाखों का चूना लगा देते थे. अब ठग लकी ड्रॉ में विजेता चुन लिए जाने और फिर बंपर इनाम भेजने के बदले में खर्च होने वाली राशि को किसी खाते में डालने को कहा जाता है. इसके अलावे नौकरी दिलाने के नाम पर और अपने आप को बैंक का बड़ा अधिकारी बताते हुए लोगों को फोन कर उनका एटीएम नंबर और पिन नंबर पूछ उनके खाते में जमा सारी राशि निकाल लिये जाने का भी खेल खूब चल रहा है.

शेखपुराः एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने गुप्त सुचना के आधार पर खुद शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के मुहब्बतपुर गांव से पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान एसपी ने आई-20 कार से एक लाख दो हजार रुपये नकद, विभिन्न राज्यों के लोगों का मोबाइल नंबर अंकित कागजात, संबंधित रजिस्टर, विभिन्न बैंकों के खाता नंबर एवं एक महंगी बाइक को बरामद किया है. प्रेसवार्ता आयोजित कर एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि सोमवार को साइबर ठग धीरज कुमार उर्फ बॉडी, अमित कुमार, प्रदुम कुमार उर्फ ढ़ाको, पिंटू कुमार उर्फ कार्यानंद, मनीष कुमार उर्फ वोदन सिंह को ठगी करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- राजा से कम नहीं मंत्रियों के ठाठ-बाट, सिर्फ मोबाइल बिल के लिए मिलते हैं 1 लाख रुपए

पूछताछ के क्रम में ठगों ने बताया कि लोगों को फोन पर लोन दिलाने, लॉटरी के नाम पर महंगी गाड़ियां, बैंक कर्मी आदि बनकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे. एसपी ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर सबसे पहले गिरोह के सरगना धीरज कुमार के घर पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान वह फोन कर लोगों से ठगी करने हेतु अपने जाल में फंसा रहा था. जिसके बाद घर के आंगन में रखे आई-20 कार से एक लाख दो हजार रुपए नकदी, सहित साइबर ठगी से जुड़े सिंडिकेट बैंक, एसबी आई सहित कई बैंकों के पासबुक चेकबुक, डेबिट कार्ड आदि को बरामद किया गया है.

स्नैपडील लकी ड्रॉ वेबसाइट भी बना रखा था ठग
एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार साइबर ठगों ने बताया कि वह स्नैपडील लकी ड्रॉ के नाम से फर्जी वेबसाइट भी बना रखा था. लोगों को मोटी इनाम प्रलोभन देता था. जब लोगों को विश्वास नहीं होता था तो उसे उक्त वेबसाइट के माध्यम से लकी ड्रॉ में इनाम फंसने का विश्वास दिलाता था. जिसके बाद जब लोग उसके जाल में फंस जाते थे, तो उससे इनाम भेजने के नाम पर उससे होने वाले खर्च की राशि मंगवाता था. जब तक ठग के जाल में फंसे व्यक्ति को एहसास होता था, तब तक लूट चुका होता था. एसपी ने कहा कि उक्त सभी ठग खासकर मीडियम परिवार व अनपढ़ लोगों को निशाना बनाता था.

गिरफ्तार सभी ठगों की प्रॉपटी की जाएगी सील
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी ठगों की प्रॉपर्टी को सील किया जाएगा. इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि पूछताछ के क्रम में मुख्य सरगना ने बताया कि वह एक दिन पूर्व ठगी हुई राशि को एटीएम के माध्यम से निकाला था और वह कई दिनों से इस धंधे में जुड़ा है. एसपी ने कहा कि मुख्य सरगना का पिता एक मामूली किसान है, लेकिन ठगी की राशि से ठगों ने अपना आलिशान घर एवं शानोशौकत से रहते हैं.

ये भी पढ़ें- 'बंगाल चुनाव में TMC-RJD गठबंधन से कांग्रेस-लेफ्ट पर नहीं पड़ेगा फर्क'


जब्त पासबुक से लेन-देन का किया जा रहा है जांच
एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि साइबर ठगों से बरामद सिंडिकेट, एसबीआई, केनरा बैंक सहित विभिन्न बैंकों से पासबुक, डेबिट कार्ड, चेकबुक आदि की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि फर्जी ढंग से पासबुक खोलकर चेकबुक व डेबिट कार्ड देने वाले बैंकों पर भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही वह उक्त सभी ठगों के पास डेटाबेस कैसे आया है. इसकी भी जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर उक्त लोगों के विरुद्ध ठोस से ठोस कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने कहा कि उक्त ठगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार उनके द्वारा गठित टीम कार्य कर रही है. जल्द ही जिले से साइबर ठगों का सफाया कर दिया जायेगा.

समय के साथ साइबर ठगों ने बदला ठगी का तरीका
एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि शेखोपुर सराय प्रखंड के कई गांवों में अपनी सक्रियता दिखाने वाले ठगों ने समय के साथ ठगी का अपना तरीका भी बदला है. इन तरीकों पर अगर नजर दौड़ाई जाए तो कुछ वर्ष पहले तक ठग समाचार पत्रों में "चेहरा पहचानो इनाम पाओ" जैसे विज्ञापन छपवा कर बंपर प्राइज के लालच में फंसने वाले लोगों को लाखों का चूना लगा देते थे. अब ठग लकी ड्रॉ में विजेता चुन लिए जाने और फिर बंपर इनाम भेजने के बदले में खर्च होने वाली राशि को किसी खाते में डालने को कहा जाता है. इसके अलावे नौकरी दिलाने के नाम पर और अपने आप को बैंक का बड़ा अधिकारी बताते हुए लोगों को फोन कर उनका एटीएम नंबर और पिन नंबर पूछ उनके खाते में जमा सारी राशि निकाल लिये जाने का भी खेल खूब चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.