ETV Bharat / state

शेखपुरा में चलाया गया रोको-टोको अभियान, लोगों को किया गया जागरूक

author img

By

Published : Jul 7, 2020, 10:00 PM IST

शेखपुरा में रोको-टोको अभियान चलाया गया. इस दौरान मास्क नहीं पहनने वालों से पुलिस ने 50 रुपये की वसूली की. इस दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए दो मास्क फ्री में दिया गया.

sheikhpura
शेखपुरा में रोको-टोको अभियान

शेखपुरा: जिले में लगातार कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा हैं. सामुदायिक स्तर पर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की चपेट में जिला प्रशासन के सहित बैंक और कंप्यूटर ऑपरेटर के कर्मी भी आने लगे हैं. जिसको लेकर पूरे प्रशासनिक महकमे में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

मास्क पहनना अनिवार्य
जिला प्रशासन की ओर से जिला मुख्यलय सहित प्रखंड कार्यलय को सेनेटाइज किया किया जा रहा है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. कोई इसका उल्लंघन नहीं करे, इसको लेकर डीएम के आदेश पर जिले के अलावा सभी प्रखंडों में मंगलवार को भी रोको-टोको अभियान चलाया गया.

sheikhpura
लोगों को समझाते पुलिस अधिकारी

जिले में रोको-टोको अभियान
डीएम के आदेश के आलोक में अधिकारियों ने जिले के सभी चौक-चौराहों पर सघन रूप से रोको-टोको अभियान चलाया. कोरोना वायरस को फैलाने के आरोप में उन पर आर्थिक दंड भी लगाया गया. इसके तहत 50 रुपये की वसूली की गयी और जागरुकता बढ़ाने के लिए दो मास्क फ्री में दिया गया.

sheikhpura
शेखपुरा में रोको-टोको अभियान

लगातार बढ़ रही संक्रमित की संख्या
कोरोना वायरस के संक्रमित व्यक्तियों की संख्या जिले में लगातार बढ़ रही है. लेकिन जिलेवासी बेपरवाह खुले में घूम रहे हैं. जिला प्रशासन ने उन पर नकेल कसने के लिए शुक्रवार से पूरे जिले में रोको-टोको अभियान शुरू किया है. जिसमें मंगलवार को शहर के चांदनी चौक, वीआईपी एरिया, समाहरणालय, कटरा चौक, सब्जी मंडी, गोला रोड आदि जगहों पर अभियान चलाया गया है. इस दौरान एडिशनल एसडीओ के साथ-साथ एसडीपीओ सुरेंद्र सिंह, बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, शेखपुरा थाना के एसआई शम्भू पासवान के साथ भारी संख्या पुलिस बल मौजूद रहे.

शेखपुरा: जिले में लगातार कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा हैं. सामुदायिक स्तर पर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की चपेट में जिला प्रशासन के सहित बैंक और कंप्यूटर ऑपरेटर के कर्मी भी आने लगे हैं. जिसको लेकर पूरे प्रशासनिक महकमे में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

मास्क पहनना अनिवार्य
जिला प्रशासन की ओर से जिला मुख्यलय सहित प्रखंड कार्यलय को सेनेटाइज किया किया जा रहा है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. कोई इसका उल्लंघन नहीं करे, इसको लेकर डीएम के आदेश पर जिले के अलावा सभी प्रखंडों में मंगलवार को भी रोको-टोको अभियान चलाया गया.

sheikhpura
लोगों को समझाते पुलिस अधिकारी

जिले में रोको-टोको अभियान
डीएम के आदेश के आलोक में अधिकारियों ने जिले के सभी चौक-चौराहों पर सघन रूप से रोको-टोको अभियान चलाया. कोरोना वायरस को फैलाने के आरोप में उन पर आर्थिक दंड भी लगाया गया. इसके तहत 50 रुपये की वसूली की गयी और जागरुकता बढ़ाने के लिए दो मास्क फ्री में दिया गया.

sheikhpura
शेखपुरा में रोको-टोको अभियान

लगातार बढ़ रही संक्रमित की संख्या
कोरोना वायरस के संक्रमित व्यक्तियों की संख्या जिले में लगातार बढ़ रही है. लेकिन जिलेवासी बेपरवाह खुले में घूम रहे हैं. जिला प्रशासन ने उन पर नकेल कसने के लिए शुक्रवार से पूरे जिले में रोको-टोको अभियान शुरू किया है. जिसमें मंगलवार को शहर के चांदनी चौक, वीआईपी एरिया, समाहरणालय, कटरा चौक, सब्जी मंडी, गोला रोड आदि जगहों पर अभियान चलाया गया है. इस दौरान एडिशनल एसडीओ के साथ-साथ एसडीपीओ सुरेंद्र सिंह, बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, शेखपुरा थाना के एसआई शम्भू पासवान के साथ भारी संख्या पुलिस बल मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.