शेखपुरा: जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. यहां रोज नए कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. रविवार को जिले के सिविल सर्जन डॉ. वीर कुंवर सिंह के ड्राइवर के साथ 4 अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 114 हो गई.
सिविल सर्जन के ड्राईवर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. ड्राइवर के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उसे आइसोलेटेड किया गया है. जबकि उसके परिजनों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है.
सिविल सर्जन हुए होम क्वारंटीन
सिविल सर्जन डॉ. वीर कुंवर सिंह ने बताया कि ड्राइव का बेटा कुछ दिन पहले आंध्र प्रदेश आया था और उसी के संपर्क में आने से ड्राइवर भी संक्रमित हुआ है. इसके साथ ही सिविल सर्जन ने कहा कि 1 जून को उन्होंने अपना और डीपीएम का सैम्पल जांच करवाया था और दोनों का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया. वहीं, ड्राइवर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सिविल सर्जन भी होम क्वारंटीन में चले गए हैं.
जिले में 83 एक्टिव केस
इसके अलावे स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि ड्राइवर के अलावे इन कोरोना संक्रमित में 4 सदर प्रखंड के ही हैं. वहीं, ड्राइवर और उनके बेटे सहित 3 लोगों आइसोलेटेड किया गया है. साथ ही डीपीएम ने बताया कि रविवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर वापस लौट गए हैं. जिससे अब तक कुल 33 संक्रमित मरीज कोरोना से जंग जीत चुके है. वहीं, जिले में कुल 83 एक्टिव केस हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि जिन प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन सभी को जिले के जखराज स्थान स्थित कोविड केयर सेंटर में रखा गया है.