शेखपुरा: जिले में सोमवार की अहले सुबह अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद के पानी टंकी के समीप एक नवजात बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पूरा मामला भ्रूण हत्या से जुड़ा प्रतीत होता है. हालांकि, इलाके में 16 अगस्त को सदर अस्पताल से चोरी हुई बच्चे की हत्या और शव को फेंके जाने की भी आशंका जताई गई है. बरामद नवजात शव बच्ची का बताया जा रहा है.
वहीं, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर एक अज्ञात नवजात का आधा, सड़ा-गला शव बरामद किया है. शव को पीएम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. शव की शिनाख्त के लिए पुलिसिया कार्रवाई जारी है.