शेखपुराः मतगणना केंद्र पर काउंटिंग के दौरान तीन पुलिस के जवानों ने वरिष्ठ पत्रकार श्रीनिवास (senior journalist Srinivas) पर लाठी से हमला कर दिया. जिससे आक्रोशित पत्रकारों ने मतगणना केंद्र के पास दल्लू चौक से शेखपुरा रेलवे स्टेशन जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर दिया. एसपी कार्तिकेय के.शर्मा (SP Karthikeya K.Sharma) द्वारा जवानों पर निलम्बन की कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम खत्म हुआ.
ये भी पढ़ेंः युवा पत्रकार को जिंदा जलाया, बोरे में बंदकर झाड़ियों में फेंका
वरिष्ठ पत्रकार श्रीनिवास पर लाठी से हमला के बाद इंडियन जर्नलिस्ट एसोशिएसन सह प्रेस क्लब ऑफ शेखपुरा ने पुलिस का जमकर विरोध किया. इस दौरान पत्रकारों ने सड़क को घंटों जाम कर दिया. जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. इसके बाद स्थानीय के थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर जाम कर पत्रकारों को समझाने बुझाने में जुटे रहे. लेकिन एसपी कार्तिकेय के.शर्मा द्वारा तीनों जवानों पर निलम्बन की कार्रवाई के आश्वासन के बाद ही पत्रकारों ने सड़क जाम खत्म किया.
दरअसल, इंडियन जर्नलिस्ट एसोशिएसन सह प्रेस क्लब ऑफ शेखपुरा के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास अपने घर बाइक से जा रहे थे कि अचानक मतगणना केंद्र पर तैनात तीन पुलिस वालों ने बेवजह ही एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिससे एसोशिएसन के जिलाध्यक्ष घायल हो गए. इससे नाराज पत्रकारों ने गोलबंद होकर सड़क जाम किया और तीनों पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ेंः 'कलम पर हमला.. कैसा सुशासन?' जर्नलिस्ट अविनाश की हत्या से पत्रकारों में आक्रोश, पटना में कैंडल मार्च
इस मामले में शेखपुरा टाउन थाना के थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि तीनों पुलिस वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई का विश्वास दिलाकर पत्रकारों को काफी समझाया बुझाया गया. जिसके बाद सड़क जाम को हटा और आवागमन को सुचारू किया गया. इस दौरान एसपी ने भी टेलिफोनिक वार्ता पर पत्रकारों को आश्वासन दिलाया है कि जल्द ही तीनों पुलिस वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनका निलंबन निश्चित ही है.