ETV Bharat / state

शेखपुरा: बढ़ते अपराध को रोकने में बैकफुट पर पुलिस प्रशासन, DIG ने उठाए सवाल

समीक्षा बैठक के क्रम में डीआईजी मनु महराज ने एसपी व सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि ठंड के मौसम में बदमाश सक्रिय हो जाते हैं. आपराधिक घटनाओं पर नकेल के लिए सभी पदाधिकारी और कर्मियों को मुस्तैद रहने की जरूरत है.

Sheikhpura
Sheikhpura
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 1:22 PM IST

शेखपुरा: जिले में बढ़ते अपराध और लॉ एंड आर्डर की समीक्षा के दौरान मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महराज ने रात्रि और संध्या गश्ती में तेजी लाने का निर्देश दिया है. पत्रकारों की ओर से सवाल उठाने पर डीआईजी ने कहा कि नाबलिग की हुए हत्या में उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने कहा कि अन्य मामलों में पुलिस तफ्तीश कर रही है, जल्द ही सभी कांडों के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. डीआईजी ने समीक्षा बैठक में एसपी दयाशंकर के साथ-साथ सभी थानों के थानाध्यक्ष को कई आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने जिले की बिगड़ती व्यवस्था पर चिंता जाहिर किया है.

समीक्षा बैठक के क्रम में डीआईजी मनु महराज ने एसपी व सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि ठंड के मौसम में बदमाश सक्रिय हो जाते हैं. आपराधिक घटनाओं पर नकेल के लिए सभी पदाधिकारी और कर्मियों को मुस्तैद रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि रात में एटीएम सेंटर की निगरानी आवश्यक है. एटीएम सेंटर के समीप वाहन दिखे तो पूछताछ जरूरी है.

जानकारी देते मनु महराज

'दुष्कर्म मामले में एक की हुई गिरफ्तारी'
चेवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की देर शाम एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी देते हुए चेवाड़ा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि दुष्कर्म मामले में करण्डे थाना क्षेत्र के अस्थांवा गांव निवासी आरोपी युवक मो. टिंकू को गिरफ्तार किया गया है.

पिछले तीन दिनों में 3 आपराधिक मामले आये थे समाने
गौरतलब है कि शेखपुरा जिले में पिछले 3 दिनों में 3 आपराधिक मामले आए हैं, जिसमें अरियरी प्रखंड अंतर्गत चांदी गांव में मंगलवार को रात सौतेली मां व सगे बाप ने मिलकर अपनी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी शिल्पी कुमारी को गला दबाकर हत्या कर मयअमरपुर गांव के खंधे में गाड़ दिया था. वहीं, बुधवार को चेवाड़ा थाना अंतर्गत एक गांव में नौ लोगों के द्वारा प्रलोभन देकर युवती को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की घटना का अंजाम दिया. वहीं, बुधवार को ही शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत कबीरपुर गांव में पुराने विवाद में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को 9 गोली मारकर उसकी हत्या कर दिया. पुलिस द्वारा इस मामले में कोई सक्रियता नहीं दिखाने पर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया था. वहीं, पुलिस की बदनामी होते देख गुरुवार को शेखपुरा पहुंचकर डीआईजी मनु महाराज ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया है.

शेखपुरा: जिले में बढ़ते अपराध और लॉ एंड आर्डर की समीक्षा के दौरान मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महराज ने रात्रि और संध्या गश्ती में तेजी लाने का निर्देश दिया है. पत्रकारों की ओर से सवाल उठाने पर डीआईजी ने कहा कि नाबलिग की हुए हत्या में उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने कहा कि अन्य मामलों में पुलिस तफ्तीश कर रही है, जल्द ही सभी कांडों के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. डीआईजी ने समीक्षा बैठक में एसपी दयाशंकर के साथ-साथ सभी थानों के थानाध्यक्ष को कई आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने जिले की बिगड़ती व्यवस्था पर चिंता जाहिर किया है.

समीक्षा बैठक के क्रम में डीआईजी मनु महराज ने एसपी व सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि ठंड के मौसम में बदमाश सक्रिय हो जाते हैं. आपराधिक घटनाओं पर नकेल के लिए सभी पदाधिकारी और कर्मियों को मुस्तैद रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि रात में एटीएम सेंटर की निगरानी आवश्यक है. एटीएम सेंटर के समीप वाहन दिखे तो पूछताछ जरूरी है.

जानकारी देते मनु महराज

'दुष्कर्म मामले में एक की हुई गिरफ्तारी'
चेवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की देर शाम एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी देते हुए चेवाड़ा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि दुष्कर्म मामले में करण्डे थाना क्षेत्र के अस्थांवा गांव निवासी आरोपी युवक मो. टिंकू को गिरफ्तार किया गया है.

पिछले तीन दिनों में 3 आपराधिक मामले आये थे समाने
गौरतलब है कि शेखपुरा जिले में पिछले 3 दिनों में 3 आपराधिक मामले आए हैं, जिसमें अरियरी प्रखंड अंतर्गत चांदी गांव में मंगलवार को रात सौतेली मां व सगे बाप ने मिलकर अपनी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी शिल्पी कुमारी को गला दबाकर हत्या कर मयअमरपुर गांव के खंधे में गाड़ दिया था. वहीं, बुधवार को चेवाड़ा थाना अंतर्गत एक गांव में नौ लोगों के द्वारा प्रलोभन देकर युवती को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की घटना का अंजाम दिया. वहीं, बुधवार को ही शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत कबीरपुर गांव में पुराने विवाद में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को 9 गोली मारकर उसकी हत्या कर दिया. पुलिस द्वारा इस मामले में कोई सक्रियता नहीं दिखाने पर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया था. वहीं, पुलिस की बदनामी होते देख गुरुवार को शेखपुरा पहुंचकर डीआईजी मनु महाराज ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.